ऽ घूम रहें हैं आरोपी खुलेआम
चाहे पत्रकार डा0 अवधेष षुक्ला के ऊपर जान लेवा हमले का हो या पत्रकार अलीम षेख के घर हुई लाखों की चोरी का मामला हो पुलिस आरेपियों को पकड़ने में को रूचि पहीे दिखा रही है।ज्ञात हो कि 30 जून को पत्रकार डा0 अवधेष ष्षुक्ला के ऊपर मार्निंग वाक के समय गाॅव सौरमऊ के चार लोगों द्वारा जान लेवा हमला कर दिया गया था। जिसमंे चार लोगों को नाम जद किया गया था। एक आरोपी को पुलिस ने तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परन्तु तीन आरोपी पत्रकार के परिवार वालों को मुकदमा वापस लेने व समझौता करने का दबाव आज भी बना रहे है जब कि वे आज भी सरेआम घूम कर अपना कार्य कर रहे हैं । इसी तरह बीते 11 जुलाई को पत्रकार अलीम षेख के निवास स्थान से मोटर साईकिल, कैमरा, मोबाईल सहिम नकदी के साथ चोरों ने लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिये। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस की इस प्रकार की निःिष्क्रियता से पत्रकारों में आक्रोष व्याप्त है। पत्रकारों कहना है कि पुलिस यदि दोनों मामले में एक सप्ताह के अन्दर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पत्रकार धरना -प्रदर्षन करने का बाध्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com