समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में पर्यटन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका को समाजवादी पार्टी ने भली भांति रेखांकित कर इसको बढ़ावा देने की योजनाएं तैयार की हैं। पिछली बसपा सरकार ने पर्यटन को केवल अपनी वसूली का ही माध्यम बना रखा था। लाभ में चल रहे होटलों और पर्यटन स्थलों की सम्पत्ति को बेचने पर ही सबका ध्यान लगा था। पीपीपी माडल के नाम पर औनेपौने दाम पर बिक्री कर चन्द पूंजी घरानों को उपकृत करने और उनसे व्यक्तिगत लाभ लेने में ही शासन-प्रशासन का जोर दिखाई देता था। पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थलों की उपेक्षा किए जाने से देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या भी वर्ष प्रतिवर्ष घटती गई थी।
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएं बनाई हैं और पर्यटकों को पर्यावरण की अनुकूल स्थिति से दो चार करने के लिए भी कार्ययोजनाओं को आकार दिया है। प्रदेश के ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों एवं स्थानीय महत्व के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 98Û13 करोड रूपए की व्यवस्था मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2012-13 के बजट के लिए प्रस्तावित की है। आगरा-मथुरा के क्षेत्र से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुरा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास किए जाने हेतु योजना का प्रारूप तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कुशीनगर, जहाॅ भगवान बुद्ध ने परिनिर्वाण प्राप्त किया था, में लम्बे समय से लंबित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण एवं विकास के लिए केन्द्र सरकार के सम्पर्क में है।
विश्व के महान आश्चर्यो में शामिल ताजमहल पर्यटकों का स्वाभाविक आकर्षण केन्द्र है। देश-विदेश के लाखों पर्यटक आगरा आते है। मुख्यमंत्री जी द्वारा ताजमहल के विभिन्न द्वारों सहित सम्पूर्ण ताजगंज क्षेत्र के विकास के लिए 18 करोड़ की योजना का उच्च स्तर पर अनुमोदन करने के उपरान्त उसे भारत सरकार को भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है।
आगरा मेगा प्रोजेक्ट फेज-2 के अंतर्गत 18Û26 करोड़ रूपए से शाहजहाॅ पार्क का विकास, 6Û41 करोड़ रूपए से फतेहपुर सीकरी का विकास तथा 2Û56 करोड़ रूपए से वृक्षारोपण, पौधरोपण, सिंचाई आदि के कार्य कराये जाने की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में शिल्पग्राम आगरा (ताजमहल से 1 कि0मी0 दूर) में गुलिस्तान पार्किगं, फतेहपुर सीकरी और संत रविदास घाट इन तीन स्थानों पर हीलियम के विशाल गुब्बारों में पर्यटकों को घुमाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने विध्ंयाचल, बरसाना (मथुरा), देवांगना (चित्रकूट) में रोप वे द्वारा पर्यटकों के आवागमन की व्यवस्था का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इस दिशा में बड़ी शुरूआत करने के लिए गम्भीर हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com