उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारियों की टीम के साथ लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विजय खेड़ा, हड्डीखेड़ा, गढ़ी कनौरा, आरती नगर, गणेशगंज में सूरज प्रसाद का हाता, उदयगंज, छितवापुर पजावा, खटिकाना रोड घोसियाना, बगिया चुटकी भण्डार आदि कई मुहल्लों का व्यापक दौरा करते हुए बरसात के इस मौसम में गलियों एवं मुहल्लों की साफ सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था आदि के लिए मौके पर सक्षम अधिकारियों से अविलम्ब कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया।
इस मौके पर डाॅ0 जोशी ने मुहल्लों का दौरा करते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में गलियों में कूड़े के ढेर, नालियों के बंद होने तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना प्रशासन के लिए आवश्यक है क्योंकि यदि इन समस्याओं को तत्काल दूर नहीं किया जाता है तो तमाम बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। उन्होने कहा कि गढ़ी कनौरा एवं आरती नगर में गंदगी और नालियों में गंदे पानी के जमा होने के कारण ही डायरिया जैसी गंभीर बीमारी फैली, जिसमें लोगों की जानें तक चली गयीं। उन्होने अधिकारियों से कूड़े, करकट आदि की सफाई, दवाओं के छिड़काव, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति आदि के लिए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरे के दौरान डाॅ0 जोशी के साथ उदयगंज, छितवापुर आदि मुहल्लों में वार्ड अध्यक्ष श्री अजीम सिद्दीकी, श्री नजर अहमद, श्री अफरोज तथा गढ़ी कनौरा, आरती नगर, हड्डी खेड़, विजय नगर आदि मुहल्लों में श्री मो0 आमीन, श्री रामबचन यादव, श्री राजेश सिंह, श्री हरिओम अवस्थी, पूर्व पार्षद चन्द्रकली, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्रीमती सुशीला शर्मा आदि कांग्रेसजनों के साथ ही स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com