उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि भर्ती संगठनों से अनुरोध किया जाये कि प्रदेश में सेना भर्ती रैली की तिथियों निश्चित करने के पूर्व जिला प्रशासन के अधिकारियों से विचार-विमर्श अवश्य कर लें, ताकि स्थानीय पर्व आदि तिथियों से तालमेल कर सम्भावित समस्याओं का समाधान हो सके। उन्हांेने कहा कि सेना भर्ती रैली की सफलता के लिए स्थानीय पर्वाें के अनुसार भर्ती तिथियों में परिवर्तन आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि भर्ती संगठनों की सुविधा के लिए आवश्यक है है कि सेना भर्ती रैली आयोजन से पूर्व संबंधित जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आवश्यक व्यवस्था हेतु वार्ता अवश्य कर ली जाये, ताकि कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या न उत्पन्न हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सेना भर्ती रैली के आयोजन संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा सेना भर्ती रैलियों के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है परन्तु भर्ती संगठनों के प्रभारियों से अनुरोध किया जाये कि ऐसी कोई व्यवस्था न की जाये जिससे राज्य सरकार पर कोई वित्तीय दायित्व का भार पड़ सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्याें जिनमें वित्तीय उपाशय निहित हो, सैन्य अधिष्ठान को अपने संसाधनों से करना होगा।
श्री उस्मानी ने कहा कि भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश का कोटा उत्तर प्रदेश से ही पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि सफल एवं दुर्घटनारहित भर्ती रैली के आयोजन हेतु जनपद स्तर के अधिकारियों का पूरा सहयोग प्रदान कराया जाये। उन्हांेने कहा कि लगभग 8-10 दिन तक चलने वाली भर्ती रैलियों में प्रदेश सरकार की ओर से पूरा सहयोग प्रदान कराया जायेगा, परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, भीड़ प्रबन्धन आदि तथा पुलिस बल को समय से सूचित कर दिया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह, श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, सचिव गृह, श्री कमल सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com