हज-2012 के लिये उत्तर प्रदेश से प्रोविजनल रूप से चयनित जिन हज यात्रियों ने अभी तक अग्रिम हज धनराशि एवं अन्य देय के रूप में हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई के खाते में 51 हजार रुपये नहीं जमा किये हैं वे आगामी 16 जुलाई तक इसे अवश्य जमा कर दें। उल्लेखीनय कि इन हज यात्रियों को पूर्व में 11 जून 2012 तक यह धनरराशि जमा करनी थी।
उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा सूची 01 से 4227 तक प्रोवीजनल रूप से चयनित हज यात्रियों को दिनांक 30.6.2012 तक उक्त धनराशि जमा करने का अवसर प्रदान किया गया था। इनमें से भी जिन लोगों ने अभी तक 51,000 रुपये की अग्रिम धनराशि जमा नहीं की है उन्हें भी आगामी 16 जुलाई तक इस धनराशि को जमा करने का अवसर दिया गया है।
दिनांक 16 जुलाई 2012 तक जिन प्रोवीजनल रूप से सेलेक्टेड हज यात्रियों की धनराशि हज कमेटी आफॅ इण्डिया के खाते में जमा नहीं होगी उनकी सीट निरस्त कर उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के हज यात्रियों का क्रमवार चयन कर लिया जायेगा। प्रोवीजनल रूप से सेलेक्टेड हज यात्री की सीट एक बार निरस्त हो जाने के उपरान्त किसी भी दशा में उनको इस हज पर जाने का मौका प्रदान नहीं किया जायेगा।
प्रोवीजनल रूप से सेलेक्टेड सभी हज यात्रियों को हज समिति ने सलाह दी है कि यदि उनके द्वारा निर्धारित 51,000 रुपये की प्रथम किस्त जमा नहीं की गयी है तो वह दिनांक 16 जुलाई 2012 तक हज कमेटी आॅफ इण्डिया के खाता सं0 ‘‘FEE TYPE-25’’ में स्टेट बैंक आफ इण्डिया की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकता है, जमा कर रसीद मूल पासपोर्ट जिसके ऊपरी कवर पर दाहिने कोने पर फोटोग्राफ व्हाइट बैकग्राउण्ड साइज 3.5×3.5 स्टैपल कर अवश्य जमा कर दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com