भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग की बदहाली से जनता का ध्यान हटाने के लिए खुद के जीवन पर खतरा बता रहे हैं। प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से मरीजों की जान की सुरक्षा के बजाय स्वास्थ्य मंत्री को अपनी जान की चिंता पड़ी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्षा जनित संक्रामक रोगों को रोकने की सरकार की कोई पूर्व तैयारी न होने से प्रदेश में जहाँ तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं जिलों में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है।
श्री पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का आलम यह है कि खुद सरकार के एक कदावर कैबिनेट मंत्री ने अपने जिले में डाॅक्टर की तैनाती न होने पर नाराजगी जताई है। बुलंदशहर में सफाईकर्मी द्वारा मरीजों की जांच करने के मामले में प्रदेश के दूसरे जिलों के स्वास्थ्य विभाग में हो रही किरकिरी से ध्यान हटाने के लिये स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सुरक्षा को मुद्दा बनाया है।
श्री पाठक ने कहा कि यह जाँच का विषय है कि जिन भ्रष्टाचारियों के गिरोह से स्वास्थ्य मंत्री अपनी जान को खतरा बता रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया गया है या उनकी तरफ से कोई धमकी आई है। उन्होनें कहा कि यह बेहद चिंताजनक बात है कि जिस प्रदेश का मंत्री अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है वहाँ जनता कैसे सुरक्षित रह पायेगी। इससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com