जल संरक्षण,प्रबन्धन, और विवेक युक्त उपयोग पर ध्यान दे- जिलाधिकारी
भूगर्भ जल की सुरक्षा, नियोजित विकास, संरक्षण एवं विवेक पूर्ण उपयोग के प्रति जन जागरूकता प्रभावी ढग से स्रजित करने में शैक्षिक संस्थाओं,गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के लिए 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल-सप्ताह मनाया जायेगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी एस0डी0एम0, तहसीलदार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस सम्बन्ध मे जारी शासनादेश के क्रम में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर, विशेष रूप से स्थानीय स्कूल,कालेज शैक्षिक संस्थानो की व्यापक सहभागिता के साथ करायेें।
उन्होंने बताया है कि विगत दो-तीन दशकों में सिंचाई, पेयजल एवं औद्योगिक सेक्टर में जल संसाधनो की मांग में अप्रत्याशित बृद्धि होने के परिणाम स्वरूप भूगर्भ जल स्रोतो का अत्याधिक दोहन किये जाने से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर भूजल स्तर में चिंताजनक गिरावट एवं अतिदोहन की उत्पन्न हो गयी हैं। सुरक्षित जलापूर्ति तथा भूगर्भ जल संसाधनों की सुरक्षा के समक्ष चुनौतियां है। भूगर्भ जल के प्रति जनसामान्य में जन चेतना प्रभावी ढग से जागृत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया है कि लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता इस आयोजन के जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं मण्डल स्तर पर भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। उन्होने निर्देश दिये है कि जल संसाधनो सम्बन्धित सभी विभाग जैसे सिंचाई,कृषि,लघुसिंचाई प्रदूषण नियत्रण बोर्ड,पर्यावरण विभाग,भूमि विकास एवं जल संसाधन, ग्राम्य विकास,पंचायती राज,पेयजल एवं स्वच्छता मिशन,उ0प्र0 जल निगम आदि ‘‘भूजल सप्ताह’’ के आयोजन में समुचित भागीदारी के साथ आवश्यकतानुसार तकनीकी सहयोग प्रदान करेगें।
वरिष्ठ जियोफिजिसिस्ट वी.के. उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पत्रक/पोस्टर आदि तैयार किये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com