Categorized | लखनऊ.

समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के लिए जानी जाती है

Posted on 11 July 2012 by admin

11-07-aसमाजवादी पार्टी के बदायूॅ से साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव की उपस्थिति में आज बदायूॅ और बरेली के धर्मगुरूओं के साथ श्री शैलेश पाठक के नेतृत्व में हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री मुलायम सिंह यादव को आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जताया। श्री धर्मेन्द्र यादव ने उम्मीद जताई कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होने सभी आगुंतको का स्वागत किया।
बदायूॅ से आए हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के लिए जानी जाती है। श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बल दिया है। इसी विचारधारा के लिए पार्टी ने संघर्ष किया है। उन्होने कहा बसपा सरकार में मुस्लिमों के साथ जो अन्याय हुआ उसका निराकरण होगा। मुस्लिमों की हकतलफी दूर की जाएगी। उनकी हर स्तर पर भागीदारी तय होगी।  श्री चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उन्हें श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी सरकार अमल में ला रही है। जनता ने जिस भरोसे से सरकार बनाई है उसे टूटने नहीं दिया जाएगा।
11-07-cबदायूॅ के उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शैलेश पाठक ने कहा कि वे श्री मुलायम सिंह यादव के विचारों से प्रभावित होकर बिना शर्त समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगें। बरेली के मुस्लिम धर्मगुरू मौ0 नवाब अयूब हसन ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव अल्पसंख्यकों के मसीहा हैं। उनके दिल में हमारे लिए दर्द है। बरेली मण्डल के समाजवादी पार्टी नेता मौ0 अंजुम रजा खाॅ ने कहा कि दिल्ली के लालकिले पर श्री मुलायम सिंह यादव ही आगे परचम लहराएगें।
नायब सज्जादानसीन आला हजरत बरेली ने श्री मुलायम सिंह यादव के नाम अपने खत में कहा कि मुस्लिमों के हित की योजनाओं में प्रदेश सरकार तेजी लाएगी तो श्री मुलायम सिंह यादव को हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया जा सकेगा। हम अपनी जमात के जरिए इस मुहिम को कामयाब बनाएगें।
आज समाजवादी पार्टी में शामिल होनेवालों में प्रमुख है सर्वश्री अवधेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष जिला श्रम प्रकोष्ठ, कांग्रेस पार्टी, नवाब हसन खाॅ पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत (उसेहत) सैयद हसन अली पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत (उसेहत) हाजी मजहर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत (दातागंज), संगीता पाठक सदस्य जिला पंचायत (बदायूॅ), जसवीर यादव, सदस्य क्षेत्र ंपचायत, राहुल त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस, गुड्डू सोलंकी, सदस्य क्षेत्र पंचायत, राजन गुप्ता, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल, मो0 फाकिर, अध्यक्ष नगर कांग्रेस आदि।
समाजवादी पार्टी में आज विश्ेाष रूप से मुस्लिम इमाम, उलेमा, आलिम और पीस पार्टी के पदाधिकारी भी शमिल  हुए। इनमें प्रमुख हैं जनाब इम्तियाज अहमद साहब, खुद्दाम खानकाह तहसीनी बरेली शरीफ (दरगाहे आला हजरत) जनाब शेर मुहम्मद खाॅ, सदर मदरसा गौसिया रिजविया (बरेली) नाजिमे आला कारी मुहम्मद अलताफ, मदरसा अहले सुन्नत तालीमुल कुरान (बरेली), मुफ्ती जमील अहमद,मदारिस मंजरे इस्लाम, मौलाना अब्दुल कय्यूम निजामी, इमाम जामा मस्जिद (बरेली) डा0 मसूद, पूर्व प्रदेश सचिव पीस पार्टी, डा0 इक्तेदार उद्दीन जेनरल सेक्रेटरी पीस पार्टी, असद खां, पूर्व महानगर अध्यक्ष पीस पार्टी आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in