भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के सहप्रभारी एवं राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख राधामोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जो सदस्यता की जायेगी वह वर्ष 2014 तक होगी। वर्ष 2009-11 सत्र की जो सदस्यता सदस्यता रजिस्टर में दर्ज कर प्रमाणित की जा चुकी है, उसके बाद की गई सदस्यता और अब की जाने वाली सदस्यता भी रजिस्टर में दर्ज कर प्रमाणित करनी होगी। इस प्रकार 2009-11 के चुनाव सत्र की सदस्यता और उसके बाद की गई सदस्यता और अब की जाने वाली सदस्यता, यह सब मिलाकर 2012-2014 के सत्र के संगठन चुनाव की आधार होगी। श्री सिंह ने आगे बताया कि सदस्यता की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2012 को होगी, प्रथम प्रकाशन तिथि 20 अगस्त, 2012 को होगी, आपत्ति तिथि 25 अगस्त, 2012 को, निपटारा तिथि 30 अगस्त, 2012 तथा अन्तिम प्रकाशन तिथि 5 सितम्बर, 2012 को होगी।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि काशी क्षेत्र की सदस्यता की बैठक दिनांक 12 जुलाई को, गोरखपुर व पश्चिम क्षेत्र की बैठक 13 जुलाई को होगी। श्री तिवारी ने बताया कि आज सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रमापतिराम त्रिपाठी व सूर्य प्रताप शाही, लखनऊ के सांसद लालजी टंडन, पार्टी के संगठन महामंत्री राकेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र सिंह, महामंत्री नरेन्द्र सिंह तथा प्रदेश के सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने आगे बताया कि इस बैठक में नगर निगम, नगर निकाय व नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com