समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बसपा के कुशासनकाल में स्वास्थ्य सेवाओं की घोर उपेक्षा और भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी अपनी बीमारियों का भी उपचार नहीं करा सका। अस्पताल के दरवाजों पर ही कितनों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में तो इस कदर घोटाला हुआ कि दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की हत्या हो गई। इस मामले की सीबीआई जांच में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर और पूर्वमंत्री भी जेल जा चुके हैं। अस्पतालों में दवाओं का अभाव रहा और मोटा कमीशन लेकर निजी मेडिकल कालेजों को मान्यता बंटती रही।
सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मुफ्त करने और असाध्य रोगों जैसे हृदय का आपरेशन, कैंसर, लीवर, किडनी आदि की चिकित्सा प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों को समृद्ध बनाकर मुफ्त कराने का वायदा पूरा किया। इसके लिए बजट में 25 करोड़ रूपए रखे गऐ है। चिकित्सा शिक्षा को व्यापक और गुणवत्ता युक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने तय किया है कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को अब नए सिरे से सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित स्वरूप दिया जाएगा। प्रदेश के बजट में एलोपैथी चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य हेतु 4,419Û87 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। चिकित्सा शिक्षा हेतु 1,907,Û01 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में उच्चीकृत एवं विशेषज्ञता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें इसके लिए मुख्यमंत्री जी केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में एम्स की स्थापना के लिए भी प्रयत्नशील हैं। बसपा सरकार ने इस योजना पर ठंडा पानी डाल दिया था। जब श्री अखिलेश यादव ने सत्ता सम्हाली तो उन्होने केन्द्र को इस संबंध में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। राज्य सरकार स्वास्थ्य ढांचे की बुनियादी खामियां दूर करने में और अस्तव्यस्त व्यवस्था को सुधारने में लगी है। प्रदेश में एम्स की स्थापना होने पर प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और इसकी बड़ी आबादी को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र में बहुत अधिक प्रयास वांछित है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रदेश को सर्वांगीण विकास के माध्यम से उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com