ताज नगरी में ढ़ाई एकड़ में ऊर्जा पार्क स्थापना पर विचार विमर्श
शाहजंहा पार्क में कार्यो में तत्परता लाने हेतु अभियंता को चेतावनी
जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये हैं कि ताज महल की 500 मी0 की परिधि में सौर उर्जा/सोलर लाइट आपूर्ति हेतु सर्वे कर गाइड लाइन के अनुसार अबिलम्व डी.पी.आर. तैयार करें । इस सोलर परियोजना का क्रियान्वयन आगरा हैरिटेज फण्ड से किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस फण्ड से सिकन्दरा स्मारक के समीप स्थल सौन्दर्यीकरण हेतु 43 लाख रूपये की लागत से कराये गये कार्यो का लोक निर्माण विभाग तथा आगरा विकास प्राधिकरण के अभियंताओं की संयुक्त टीम द्वारा सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आगरा हैरिटेज फण्ड से प्रस्तावित कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। पर्यटन संस्थाओं द्वारा ताजमहल के टिकट के साथ सभी पर्यटकों को सूचनाओं का ब्रोशर दिये जाने के सुझाव पर सहमति प्रकट की गई। अभी तक यह ब्रोशर केवल विदेशी पर्यटकों को ही दिया जाता है।
जिलाधिकारी ने ताज महल के आस पास क्षेत्रों में सफाई हेतु 14 लाख रूपये की क्रय की गई मशीनों के रखरखाव हेतु भी निर्देश दिये। पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट ब्रोशर्स व कलैण्डर्स प्रकाशन हेतु आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
परियोजना अधिकारी नेडा अतुल जैन ने बताया कि वर्तमान में ताजखेमा, शिल्पग्राम, ताज नेचर वाक में सोलर लाइट हेतु परियोजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने 500 मीटर परिधि के क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ताजनगरी पार्क में ढाई एकड़ क्षेत्र में राज्य स्तरीय ऊर्जा पार्क बनाये जाने की योजना प्रस्तावित है।
बैठक में पर्यटन विभाग की पेंइग गेस्ट हाउस योजना में चार प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शाहजंहा पार्क तथा ताज नेचर वाक में विकास कार्यो पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने शाहजंहा पार्क में विकास कार्यो की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता आर.पी.सिंह को कार्यो में तत्परता लाने हेतु सचेत किया। उन्होंने शाहजंहा पार्क में 9 करोड़ रूपये की लागत से कराये जा रहे कार्यो की ड्राईंग/डी.पी.आर. प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में पथकर सलाहकार समिति की गत बैठक में लिए गये निर्णयों की अनुपालन आख्या पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति की आगामी बैठक में स्वीकृति हेतु प्रस्तावित कार्यो पर विचार विमर्श किया गया और अन्य विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार कर पथकर की आगामी बैठक में प्रस्तावित कार्यो की सूची तैयार की गई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा सचिव, उप निदेशक पर्यटन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इन्टैक के प्रतिनिधि आर.पी. सिंह तथा अध्यक्ष होटल एसो0 राकेश चैहान आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com