समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण किया है। जब कभी उन पर या उनकी संस्थाओं पर किसी ने भी अंगुली उठायी तो श्री मुलायम सिंह यादव ही उनके साथ खड़े दिखाये गए हैं। विधान सभा के चुनाव घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी ने “अल्पसंख्यक हितों का संरक्षण“ शीर्षक से 9 सूत्री आश्वासन दिए थे। इनमें से कई वायदों की पूर्ति की दिशा में त्वरित कदम भी उठाए गए है।
प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2074Û11 करोड़ रूपए की योजनाएं लागू की जा रही हंै। मानकों पर खरे उतरनेवाले 146 मदरसों की 2 वर्षो में अनुदान सूची पर लिया जाएगा। बीपीएल/अंत्योदय कार्डधारक अल्पसंख्यक समुदाय के अभिभावकों को कक्षा 10 पास बालिकाओं को आगे शिक्षा ग्रहण कराने तथा शादी हेतु 30 हजार रूपए का अनुदान दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 100 करोड़ रूपए का प्राविधान किया गया है।
चुनाव घोषणा पत्र में कब्रिस्तानों के संरक्षण का वायदा किया गया था। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए बजट में नगरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कब्रिस्तानो की भूमि की बाउण्ड्रीवाल बनाकर सुरक्षित एवं अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त किए जाने की व्यवस्था की है इसके साथ ही वक्फ सम्पत्तियों को संरक्षित रखने एवं अवैध कब्जो से मुक्त कराए जाने हेतु वक्फ नियमावली, 2012 शीघ्र प्रख्यापित की जा रही है। कक्षा 10 पास मुस्लिम बालिकाओं की आगे की शिक्षा ग्रहण करने हेतु 30 हजार रू0 का अनुदान दिया जाएगा। मुस्लिम बहुल इलाको में प्राइमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल स्तर पर सरकारी उर्दू मीडियम स्कूलों की स्थापना का भी निर्णय लिया जा चुका है।
मुसलमानों की शैक्षिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति का आकलन करने के लिए केन्द्र सरकार ने जो सच्चर कमेटी बनाई थी उसने इस बात की स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सांे में मुसलमानो की स्थिति दलितों से भी बदतर है और इसलिए पूरे मुस्लिम समाज की सरकार के विशेष संरक्षण की जरूरत है। श्री मुलायम सिंह यादव ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशें लागू करने के लिए संसद और उसके बाहर काफी लड़ाई लड़ी है। उनका मानना है कि जब तक मुस्लिम समाज के साथ अन्याय रहेगा तब न तो समाज में सद्भाव रहेगा और न ही राष्ट्र का समुचित विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार में मुस्लिमांे को वायदे के अनुसार सभी सुविधाएं मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com