उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आरामदायक, सस्ती, सुलभ एवं घरेलू आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पेंइग गेस्ट हाउस योजना एवं बेड एण्ड बे्रक फास्ट योजना लागू की गयी है। इस योजना में भवनों के अनुमोदन हेतु ऐसे भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन में स्वयं के उपयोग हेतु न्यूनतम दो कक्ष छोडते हुये अधिकतम पांच कक्षों के अनुमोदन हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस योजना से जहां पर्यटकों को भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं से रूवरू होने का अवसर प्राप्त होगा वही, भवन स्वामियों को भी अतिरिक्त आय का स्रोत उपलब्ध होगा। यह दोंनो योजनाएं शासन द्वारा पूर्णतया अव्यवसायिक मानी गयी है, अर्थात वाटर टैक्स, हाउस टैक्स, विद्युत आदि घरेलू दरों पर देय होंगे। इन दोनो योजनाओं में भवन स्वामी द्वारा अपने परिवार सहित निवास करना आवश्यक है।
बेड एण्ड ब्रेकफास्ट योजना में दो वर्गो मे अनुमोदन की व्यवस्था है, 1- गोल्ड श्रेणी, 2- सिल्वर श्रेणी । गोल्ड श्रेणी में आवेदन शुल्क रू0 दो हजार तथा सिल्वर श्रेणी में एक हजार रूपये है । पेंइग गेस्ट हाउस योजना में आवेदन शुल्क 50/-रूपये है जिसे चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
उप निदेशक पर्यटन ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि आवेदन स्वामी किसी भी कार्य दिवस में उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय, 64, ताज रोड, आगरा (दूरभाष-052-2226431 एवं ई-मेलः-agrauptourism@gmail.com) पर सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com