ऐसा हर रोज नहीं होता है कि एक छोटे शहर की साधारण लडकी अपने सपने को पूरा कर पाये , पर डाॅबर गुलाबरी ने चण्डीगढ की वन्या मिश्रा मि. इण्डिया वल्र्ड 2012 जो चाइना में होने वाली विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें उनका सपना पूरा करने में मदद देगा जो कि 18 अगस्त 2012 को चाइना में होेने वाली है। वन्या भारतीय महिलाओं के उनकी सुन्दरता के राज का फार्मूला जानना चाहती हैं जिससे उन्हें विश्व सुन्दरी का ताज जीतने में मदद मिले। वन्या की सुन्दरता की रहस्यों की इस खोज में उनका पसंदीदा नेचुरल स्किन केयर ब्रांड डाॅबर गुलाबरी उनका साथ दे रहा है। गुलाबों से बना ये डाॅबर का ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड ने देश भर में ’’वन्या मिश्रा को बनाओ मि. वल्र्ड’’ का अभियान शुरू किया है।
इस पहल पर वन्या ने कहा डाॅबर गुलाबरी की वजह से मुझे मि. इण्डिया 2012 प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड एन्ट्री मिल गयी जिसकी वजह से मुझे भारत का विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है, इस सम्मान के साथ एक बडी जिम्मेदारी भी है कि मैं अपने चाहने वाले लाखों लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाऊं। मैं अपनी तरफ से प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी कर रही हूं मैं चाहती हूं कि भारत की लाखों महिलाएं सामने आये और मेरी मदद अपने डाॅबर गुलाबरी के खास ब्यूटी टिप्स को मेरे साथ बांट कर मेरी विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता जीतने में मेरी मदद करें। वन्या का ये मुश्किल सफर जालन्धर से शुरू हुआ। प्रोफेशनल माॅडलिंग का कोई अनुभव न होने से जनवरी 2012 डाॅबर गुलाबरी मिस रोज ग्लो प्रतियोगिता की विजेता चुने जाने पर उन्हें मि. इण्डिया प्रतियोगिता के फाइनल में डाॅबर गुलाबरी वाइल्ड कार्ड से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल गया।
वन्या ने भारत भर की महिलाओं को न्योता दिया कि वो डाॅबर गुलाबरी की अपनी खास ब्यूटी टिप्स उन्हें भेजें और विश्व सुन्दरी का ताज जीतने में उनकी मदद करें। ब्यूटी टिप्स फेसबुक के www.facebook.com/daburgulabari इस पेज पर या www.dabur.com/en/beauty इस पते पर भेजी जा सकती है। टाॅप फाइव टिप्स को भेजने वाले के नाम और फोटो को अकबार में प्रकाशित किया जायेगा। हर ब्रांड सबसे अच्छी ब्यूटी टिप्स को वन्या द्वारा चुन कर काॅफी टेबल बुक मे प्रकाशित किया जायेगा जिसका नाम होगा मि. इण्डिया ब्यूटी सीक्रेट्स। इस काफी टेबल बुक को वन्या मिश्रा लांच करेगीं, वो खुद सभी उम्मीदवारों से मिलकर उनका धन्यवाद भी करेंगी।
डाॅबर इण्डिया लिमिटेड के मार्केटिंग हेड श्री संजय सिंघल ने कहा काफी अर्शे से किसी भारतीय ने विश्व सुन्दरी का ताज नहीं पहना है और पूरा देश इस उम्मीद में है कि 12 साल के बाद वन्या इस ताज को भारत लेकर आयेंगी। वन्या ने डाॅबर गुलाबरी मिस रोज ग्लो प्रतियोगिता के द्वारा वाइल्ड कार्ड प्रवेस लिया और हमें गर्व है कि वो मिस इण्डिया का खिताब जीत गयी। इस अभियान के द्वारा वन्या के शुभचिन्तको को उन तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचाने का और उनकी जीत का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। पहले शुभचिन्तको को इस प्रतियोगिता द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध होने का और काफी टेबल बुक में वन्या मिश्रा के साथ खुद को देखने का मौका मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com