प्रदेश में कई सरकारे बदली किन्तु हमारी समस्याएं ज्यो कि-त्यों है हमारे संगठन उ.प्र. मत्स्य विकास निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन ने कई बार अपनी समस्याओं से विभाग और शासन को अवगत कराया किन्तु शासन और विभाग की ओर से अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले है हमारी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ यह बातें उ.प्र. मत्स्य विकास निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विद्याराम ने बैठक में कहीं। उन्होने अपनी मांगो का नोटिस प्रबंध निदेशक उ.प्र. मत्स्य विकास निगम लि. को सौपा। इस नोटिस के अनुसार निम्र बातें की मांग की गयी है-पंचम वेतन मान में प्रदान की गयी छठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को स्वीकृत किया जाये,दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाये , निगम के सभी कर्मचारियों की सेवा निवृत्त आयु ५८ साल से बडा कर ६० साल की जाये,जनवरी २००२ से देय महंगाई भत्ते का एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाये।
संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी बातों को १५ जुलाई तक नहीं माना गया तो उ.प्र. मत्स्य विकास निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन १७ जुलाई से ३१ जुलाई तक क्रमिक अनशन मु यालय पर करेगा। संगठन १ से ३ अगस्त तक तीन दिवसीस प्रान्तीय धरने का आयोजन करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com