आल इण्डिया रेलवे मेेन्स फेडरेशन के आवाह्नड्ढन पर आगामी 9 अगस्त 12 को एनई रेलवे मजदूर यूनियन की सभी शाखाओं पर धरना प्रर्दशन कर रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया जायेगा। यह बात यूनियन के महामंत्री के.एल.गुप्ता ने दी। संगठन के महामंत्री श्रीगुप्ता ने बताया कि रनिंग से स बन्धित सभी बकाया आदेशों के पालन के लिये तथा ए.आई.आर.एफ.के निर्णय के अनुसार सभी क्षेत्रीय रेलवे के मु यालयों पर 9 अगस्त 12 को महाप्रबंधक के समक्ष प्रर्दशन किया जायेगा और एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन की सभी शाखाओं पर धरना प्रर्दशन कर प्रशासन से मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि लखनऊ मंडल प्रशासन बोर्ड के आदेशों का पालन न कर आर्टीजन की पदोन्नति के लिए ट्रेड टेस्ट कराया जा रहा है जबकि वेतन वृद्वि एरियर इत्यादि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। धरने में सहायक महामंत्री वी.पी.अग्रवाल, राजेन्द्र सिंहएस.ए.अब्बास, हरिशचन्द्र, अतीकुर्रहमान, वी.के.प्रसाद, एस.बी.सिंह, महेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, प्रकाश सिंह, ए.ए.खान, अरविन्द कुमार सिंह, एजाज अहमद, भृगुनाथ, रामवरण सिंह, संदीप कुमार शुक्ला, दुर्गेश कुमार यादव आदि भी विरोध व समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com