उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के 108 अतिदोहित एवं क्रिटिकल विकासखण्डों में वर्षा जल संचयन, भूजल रिचार्ज एवं जल संरक्षण की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में शासन स्तर से विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। इन योजनाओं के सम्बन्ध में तकनीकी मार्ग दर्शन की आवश्यकता के दृष्टिगत् आगामी 20 जुलाई को यहाँ उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव लघु सिंचाई संजीव दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों तथा मुख्य विकास अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस कार्यशाला में आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बागपत, बांदा, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चित्रकूटधाम, एटा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, ग़ाजियाबाद, जे0पी0नगर, जौनपुर, झाँसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, कौशाम्बी, महामायानगर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, वाराणसी, भीमनगर, प्रबुद्धनगर तथा छत्रपतिसाहूजी महाराजनगर के अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com