उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री राम गोबिन्द चैधरी ने बताया कि आर.टी.ई. 2009 के अन्तर्गत 6-14 वर्ष के समस्त बच्चों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने बताया कि इसकी पूर्ति हेतु ‘शिक्षा का हक’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 30 वालंनटियर इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण उनकी आयु 25-45 वर्ष के बीच होगी। शिक्षा का हक अभियान में इन वालंटियरों का सहयोग लिया जायेगा।
राम गोबिन्द चैधरी ने बुधवार को बताया कि वर्षों से शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं से वंचित समुदाय के बच्चों की बेहतरी के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जागरुक नागरिकों से बिना पारिश्रमिक के वालंटियर के रूप में शिक्षा के प्रचार-प्रसार योगदान देने के लिए अपील की है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वालंटियर्स का दायित्व सम्बन्धित विकास खण्डों के विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आख्या उपलबध कराने का होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर सक्रिय रूप से कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला सामाख्या एवं सेल्फ हेल्प समूहों के प्रतिनिधि स्वयं सेवी कार्यकर्ता, बी0डी0सी0 सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य, स्वैच्छिक रूप से बिना किसी पारिश्रमिक के अपना योगदान देने के इच्छुक व्यक्ति इस अभियान में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागिता का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com