बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से मिली राहत का तहेदिल से स्वागत किया है और इसके लिए अपने वकीलों हरीश साल्वे तथा सतीश चन्द्र मिश्र का आभार व्यक्त किया है। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी यह कहते हुए धन्यवाद दिया है कि इस मामले में कई बार उतार चढ़ाव आये लेकिन पार्टी कार्यकर्ता कभी भी विचलित नहीं हुए।
लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मायावती ने कहा कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीबीआई जांच को लेकर उच्चतम न्यायालय ने आज जो फैसला दिया है उसका मैं और मेरी पार्टी दिल से स्वागत करती है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में अपने वकीलों हरीश साल्वे तथा सतीश चन्द्र मिश्र का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि इन लोगों ने उनके इस मामले की कोर्ट में अच्छी पैरवी की।
पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों का भी आभार प्रकट प्रकट करते हुए मायावती ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने इस मुकदमे में धैर्य से काम लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस मामले में नौ से दस साल तक बीत गए और बीच में कई बार उतार.चढ़ाव आयेे लेकिन बसपा कार्यकर्ता कभी भी विचलित नहीं हुएए इसलिए वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मायावती के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उन्हें बड़ी राहत दी है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को मायावती के खिलाफ नौ साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले को खारिज कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com