उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज यहां शास्त्री भवन स्थित उनके कार्यालय सभाकक्ष में इटाॅशू (ITOCHU) कार्पोरेशन, जापान के प्रतिनिधि श्री हाजिमे कोशियो एवं उनके सहयोगियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थितियों में भी जापान द्वारा किये गये विकास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के चहुमुखी विकास की इच्छुक उन सभी संस्थाओं का सहयोग लेगी, जो आर्थिक रूप से तर्कसंगत एवं जनोपयोगी तकनीक के आधार पर काम करने के लिये तैयार हैं।
श्री यादव ने आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में जापान की श्रेष्ठता की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास एवं सेवाओं के आधुनिकीकरण में जापानी तकनीक को बढ़ावा देने पर विचार करने के लिये तैयार है। राज्य में निवेश का आवाह्न करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अच्छी सड़कों का नेटवर्क फैलाने के साथ-साथ विद्युत उत्पादन बढ़ाने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये काम कर रही है। उद्योगों की स्थापना के लिये राज्य में बन रहे माहौल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही उद्योग, आई0टी0, कृषि, चीनी आदि क्षेत्रों के लिये नई नीति लाने जा रही है, जिसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिलेगा।
इससे पहले श्री कोशियो ने मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी संस्था की ओर से विद्युत उत्पादन, हाई स्पीड सरफेस ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर आधारित मोनो रेल तथा एयरपोर्ट जैसे आधारभूत क्षेत्रों में कार्य करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि उनकी संस्था को आधारभूत क्षेत्रों के विकास में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से कम्पनी के प्रस्तावों पर विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी संस्था राज्य के विकास में सहयोग देने की इच्छुक है।
प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com