- प्रत्येक प्रोजेक्ट की सघन मानीटरिंग हेतु मासिक व द्वैमासिक निर्माण कार्याें का माइलस्टोन का निर्धारण कर इसकी समीक्षा की जाये
- निर्माणाधीन कार्याें के समय से पूर्ण न होने की दशा में सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी-श्री जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न आयुर्विज्ञान संस्थानों तथा मेडिकल काॅलेजों मे कराये जा रहे निर्माण कार्याें की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित निर्माण एजेन्सियों को दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्माण एजेन्सियां परस्पर समन्वय के साथ काम करें, जिससे निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा हो।
मुख्य सचिव श्री उस्मानी ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के मुख्य चिकित्सा भवन को 31 जुलाई 2012 तक, प्रशासनिक भवन को 10 अगस्त 2012, आंकोलाॅजी भवन को 30 सितम्बर 2012 तक, स्थल विकास का कार्य 15 जुलाई 2012 तक पूरा हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। उन्होंने उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान इटावा के निर्माण कार्याें हेतु प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को अलग से बैठक कर समस्त कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस0जी0पी0जी0आई0) लखनऊ के ट्रामा सेन्टर के निर्माण कार्य को जून 2013 तक, सेन्टर आॅफ हेपेटो बायलरी डिजीजेज एवं ट्रान्सप्लाटेशन भवन का निर्माण कार्य जून 2013 तक, कालेज आॅफ मेडिकल टेक्नोलाॅजी भवन का निर्माण कार्य सितम्बर 2012 तक तथा न्यू ओ0पी0डी0 भवन के निर्माण को जून 2013 तक, पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एस0जी0पी0जी0आई0 में साइक्लोट्रोन मशीन की स्थापना हेतु भवन के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये।
मुख्य सचिव ने छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नवीन ओ0पी0डी0 भवन के निर्माण कार्य को सितम्बर 2012 तक, न्यू मार्डन टीचिंग ब्लाक का निर्माण कार्य मार्च 2013 तक, सेन्ट्रल लाइब्रेरी भवन के नवीनीकरण के कार्य को जुलाई 2012 तक, थोरेसिक एवं कार्डियोवस्कुलर सर्जरी भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर 2012 तक, डेन्टल एक्सटेंशन भवन का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2012 तक पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रोजेक्ट के निर्माण कार्याें की सघन मानीटरिंग हेतु मासिक व द्वैमासिक पूर्ण होने वाले कार्याें के माइलस्टोन का निर्धारण कर इसकी समीक्षा की जाये, जिससे सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने विभिन्न आयुर्विज्ञान संस्थानों एवं मेडिकल काॅलेजों में निर्माणाधीन अन्य कार्याें की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए उनके भी पूर्ण होने की समयावधि का निर्धारण करते हुए कहा कि इन कार्याें के समय से पूर्ण न होने की दशा में सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मंे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे0पी0 शर्मा, प्रमुख स्टाफ आॅफिसर, मुख्य सचिव श्री आशीष कुमार गोयल, निदेशक एस0जी0पी0जी0आई0 डाॅ0 आर0के0 शर्मा, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री राम मनोहर सक्सेना व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com