पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग को लेकर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इण्डिया) के आह्वान पर राजधानी के पत्रकार कल सोमवार को विधान वन के सामने धरना देंगे। धरने का आयोजन एनयूजे की राय शाखा उ.प्र.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने किया है।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों का धरना पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगा। धरने पर बड़ी संख्या में राजधानी के पत्रकार,छायाकार एवं मीडियाकर्मी बैठेंगे। धरने के बाद उपजा के पदाधिकारी राजवन जाकर महामहिम को ज्ञापन ेट करेंगे। श्री दीक्षित ने बताया कि हमारा केन्द्रीय संगठन गत दो वर्ष से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग कर रहा है। इसके लिए एनयूजे के सम्मेलनों तथा कार्यकारिणी की बैठकों में कई बार प्रस्ताव पारित किये गए हैं। गत वर्ष ी 25 जून को देश के सी रायों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों पर धरने का आयोजन किया गया था। इस बार ी 25 जून को ही रायों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित किया जा रहा है।
उन्होने सी पत्रकारों से धरने में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। ताकि केन्द्र व राय सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर विचार करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com