समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा के दो पूर्व मंत्रियों ने लोकायुक्त के कार्यकाल को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर जो सवाल उठाए हैं इसका कोई औचित्य नहीं है। लोकायुक्त का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय विधानसभा में लिया गया है जो सर्वाेच्च सदन है। सच्चाई यह है कि लोकायुक्त की जाॅच में कई बसपा विधायक, मंत्री भ्रश्टाचार में फंसे हुए हैं। स्वयं बसपा राज में कई मंत्री उनकी रिपोर्ट पर मंत्रिमण्डल से हटाए गए । चंूकि अभी जाॅचेें चल रही हैं और इन मंत्रियों को भी अपने काले कारनामों की वजह से फंसने का पूरा विष्वास है इसी से डरकर वे झूठी तोहमतें लगाने पर उतर आए हैं।
लोकायुक्त का कार्यकाल बढ़ने से सत्ता के दुरूपयोग के मामलों की जाॅच के लिए और ज्यादा समय मिलेगा। मुख्यमंत्री जी ने षपथ ग्रहण के साथ ही यह एलान कर दिया था कि वे किसी भी स्तर पर भ्रश्टाचार बर्दाष्त नहीं करेंगे। भ्रश्टाचारियों की जगह जेल में होगी। मुख्यमंत्री जी के इस इरादे से ही आषंकित-कुंठित बसपा नेता कागजी षेर की मुद्रा बनाकर सरकार पर दहाड़ने की नौटंकी कर रहे हैं। जनता इनका हिसाब किताब करेगी।
बसपा राज के पाॅच साल में प्रदेष बर्बाद ही हुआ। विकास ठप्प रहा। जनता की आवाज दबाई जाती रही। पूर्व मुख्यमंत्री किसी से मिलती नहीं थी। उनके कई विधायक मंत्री बलात्कार, लूट, अपहरण में आज भी जेल की हवा खा रहे हैं। प्रषासनतंत्र पंगु हो गया था। बसपा कुषासन में प्रदेष पर 2 लाख करोड़ का कर्ज हो गया। बिजली, कानून व्यवस्था जिन्होंने चैपट की वे अब सौ दिन में लोकप्रिय सरकार से हिसाब माॅग रहे हैं। स्थानान्तरण का धंधा करने वाले अब किस मुंह से आरोप लगा रहे है। गेहूॅ खरीद पर सरकार ने सख्ती की है।ं श्री अखिलेष यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार अपने वायदे पूरे करने को कृतसंकल्पित है।
प्रदेष की जनता को पाॅच साल के बाद खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला है। दो दिन में ही पूरा बजट पास कर लेेने वाली बसपा सरकार के मंत्री अब समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य, षिक्षा, रोजगार, खेती, छात्र राजनीति, कानून व्यवस्था सब पर बहस करने का मौका पा रहे है। इससे भी उन्हें परेषानी है। समाजवादी पार्टी की सरकार सही दिषा में काम कर रही है। 100 दिनों के अंदर चुनावी घोशणा पत्र के कई वायदे निभाकर समाजवादी पार्टी ने अपनी वचन प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है। ऐसे में बसपा के पूर्व मंत्रियों की विरेाध के लिए विरोध की नीति अत्यन्त निन्दनीय है और जनादेष का अपमान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com