Categorized | लखनऊ.

लखनऊ बार के अधिवक्ताओं ने डाॅ0 दिनेश शर्मा को दिया समर्थन

Posted on 13 June 2012 by admin

pic7_12_june-_12निवर्तमान महापौर व भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ से महापौर पद के प्रत्याशी डाॅ0 दिनेश शर्मा ने नादर गंज स्थित सीपेड इंजीनियरिंग कालेज से आज के अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की। नादरगंज पहुंचने पर राम नरेश यादव, अरविंद शर्मा, कैलाश यादव, वीरेन्द्र तिवारी, वेद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने डाॅ0 दिनेश शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने यहां पर एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित भी किया। यहां से डाॅ0 दिनेश शर्मा सरोजनी नगर द्वितीय के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी रवि कुमार के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां पर रमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। इसी वार्ड में पहाड़ी समाज के लोगों ने एक बड़ी बैठक करके डाॅ0 दिनेश शर्मा व भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। यहां पर गणेश जोशी सहित बड़ी संख्या में पहाड़ी समाज के लोग उपस्थित थे। यहां से डाॅ0 दिनेश शर्मा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने पहुंचे। यहां पर बड़ी संख्या मंे उपस्थित कार्यकर्ताओं से कलराज मिश्र, सूर्य प्रताप शाही, डाॅ0 दिनेश शर्मा ने चुनावी तैयारी का जायजा लिया तथा उन्हें चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कचहरी पहुंचकर अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क किया। यहां पर लखनऊ बार के अध्यक्ष अनिल बाजपेई, सचिव जी0एन0 शुक्ला, उपाध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय, संयुक्त सचिव देशराज वर्मा, अवध बार के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राघवेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, अवनीन्द्र सिंह, राजेश कटियार, शैलेन्द्र सिंह चैहान, नागेश अवस्थी, राम प्रताप सिंह, डाॅ0 शैलेन्द्र शर्मा ‘अटल’ एवं सूर्यभान पाण्डेय ने डाॅ0 दिनेश शर्मा का स्वागत किया व लखनऊ अवध बार द्वारा पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। यहां पर एक जनसभा को भी डाॅ0 दिनेश शर्मा ने सम्बोधित किया। इसका संचालन अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी ने किया। लखनऊ बार के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट चैराहे का नाम वीरेन्द्र भाटिया चैराहा रखने, लखनऊ बार के पास बोरिंग व पानी की टंकी की व्यवस्था कराने एवं डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी की प्रतिमा के ऊपर छतरी के निर्माण के लिए डाॅ0 दिनेश शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में अधिवक्ताओं को उनकी हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अमीनाबाद के व्यापारियों के मध्य पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अमीनाबाद पहुंचने पर व्यापारी नेता अनिल बजाज, अशोक मोतियानी, नानक चन्द्र लखमानी, नरेश सोनकर, हृदय नारायण श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद पंकज भार्गव, अरूण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेताओं ने डाॅ0 दिनेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया। डाॅ0 दिनेश pic4_12_june-_12शर्मा ने व्यापारियों को आने वाली समस्त कठिनाइयों को दूर करने के साथ ही उनके हर कष्ट में अपने को सम्मिलित होने का आश्वासन दिया। डाॅ0 दिनेश शर्मा के साथ सांसद लाल जी टण्डन, गोपाल जी टण्डन, बनवारी लाल कंछल, सुधीर हलवासिया विशेष रूप से उपस्थित थे। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अमीनाबाद में पद यात्रा कर सघन जनसम्पर्क किया। डाॅ0 दिनेश शर्मा के ओम नगर पहुंचने पर वहां की पार्षद पद की प्रत्याशी ऊषा किरण, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, मान सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने डाॅ0 दिनेश शर्मा का गगन भेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व मोहल्लों में जनसम्पर्क किया। इसके उपरान्त डाॅ0 दिनेश शर्मा ने पटेल नगर की पार्षद पद की प्रत्याशी दीपशिखा के क्षेत्र मंे पहुंचकर लोगों से अपने व भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। डाॅ0 दिनेश शर्मा के विद्यावती वार्ड पहुंचने पर पूर्व पार्षद गोविन्द पाण्डे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के पुरूष व महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में कराए गए विकास के लिए डाॅ0 दिनेश शर्मा की प्रशंसा की। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने मुझ पर पूर्व में जो विश्वास किया था उसे बनाए रखें व पुनः एक अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हम आपके विश्वास में पुनः खरे उतरने का प्रयास करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in