समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है। यह जनता के हित में काम कर रही है। सरकार ने जनसापेक्ष बजट पेश किया है। समाजवादी पार्टी की नीतियों-कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। चुनावी वायदे अमल में लाए जा रहे है। सरकार और जनता की आकांक्षाओं के बीच तालमेल बिठाना है। इसमें कार्यकर्ताओं को भी संयम और अनुशासन बरतना चाहिए।
श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव भी इस मौके पर मौजूद थे। श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रखेगी। किसानों के पक्ष में 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी और सरकारी ट्यूबवेल तथा नहर से सिंचाई मुफ्त होगी। दवा-पढ़ाई मुफ्त है ही। हम अगले छह माह में सरकारी कामकाज की समीक्षा करेगें।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि हारे हुए दूसरे दलों के लोग अब समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर उसमें शामिल होकर हावी होने का प्रयास कर सकते है। वे समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार भी कर सकते हैं। हमें इनसे सावधान रहना है। अपनी सरकार के जनहित के कामों को गांव-गांव घर-‘घर तक पहुॅचाना है। किसानों को राहत, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, व्यापारियों को सुविधा, भ्रष्टाचार पर नकेल जैसे अच्छे कदमों की जानकारी जनसामान्य तक पहुॅचाने का काम कार्यकर्ता करें। अब वे अपने-अपने क्षेत्र में लगकर काम करें। उन्होने हंस कर चेताया कार्यकर्ता और नेता अपना दरबार और मैदान छोड़कर यहां आएगें तो विरोधी लूटेगें ही।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान की हरसम्भव कोशिश होगी। उनके जो भी आवेदन पत्र आएगें, उन पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष तथा महासचिवों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे समय-समय पर जिले से एकत्र सभी आवेदन लेकर राजधानी आएं। इससे आम आदमी पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगी। यहां मुसीबतें नहीं उठानी पड़ेगी। श्री यादव ने संगठन की जिला इकाइयों को और अधिक सक्रिय बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने फिर दोहराया कि यह सरकार आपकी है और मैं भी सदैव आपके साथ रहूॅगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com