जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आगरा दिलीप कुमार ने जनपद आगरा के चयनित
हज यात्रियों को सूचित किया है कि प्रत्येक चयनित हज यात्री को कोर बैंकिंग
के द्वारा हज कमेटी आॅफ इण्डिया के भारतीय स्टेट बैंक खाता सं0 थ्मम
ज्लचम.25 में दिनांक 11 जून 2012 तक अथवा पूर्ण रू0 5100/-जमा
करना है। बैंक में धनराशि जमा करने के पहले हज कमेटी आॅफ इण्डिया,
मुम्बई, की वेबसाइट www.hajcommittee.com से डाउनलोड करके थ्मम
ज्लचम.25 धनराशि जमा करने का फार्म प्राप्त करना है अथवा हज कमेटी
आॅॅफ इण्डिया मुम्बई की किताब हिदायत बराये हज-2012 के आखरी में
संलग्न जमा करने के फार्म का प्रयोग करना है इसके अतिरिक्त उ0प्र0 राज्य हज
समिति की वेबसाइट www.hajcommittee.com से भी धनराशि जमा करने का
फार्म डाउनलोड कर सकते है। प्रत्येक हज यात्री को उन्हें बैंक रिफरेन्स
नम्बर एलाट किया गया, धनराशि जमा करते समय पे-इन स्लिप फार्म में अंकित करना
है।
उन्होंने बताया कि समस्त चयनित हज यात्रियों को अपने इन्टरनेशनल
पासपोर्ट के कवर पेज पर अपना 3.5ग3.5 सफेद बैक ग्राउन्ड का कलर
फोटोग्राफ ऊपर कवर पेज पर दाहिने स्टैपल करना है। जमा धनराशि की रसीद
(हज कमेटी आॅफ इण्डिया की प्रति) तथा फोटो सहित पासपोर्ट कार्यालय
उ0प्र0 राज्य हज समिति 10ए,विधान सभा मार्ग, लखनऊ में रजिस्टर्ड डाक द्वारा
अथवा दस्ती दिनांक 11-6-12 तक अथवा पूर्व जमा कराकर रसीद प्राप्त करनी
है। अभिलेख दिनांक 11.6.12 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति के लखनऊ कार्यालय
में प्राप्त हो जाने चाहिए। प्रत्येक इच्छुक हज यात्री हज कमेटी कार्यालय
लखनऊ में प्रत्येक कार्य दिवस में व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवश्यकतानुसार जानकारी
प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित हेल्प नम्बर/दूरभाष संख्या
0522-2622458 ए 2617120 तथा मो0नं0 9235610681, 9235610683,
9235610690, 9235610692 एवं 9235610694 पर फोन करके भी जानकारी
प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com