समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि यद्यपि हमने विधान सभा चुनाव के समय पांच वर्ष की अवधि के लिए वायदे किए थे किन्तु उन्हें दो वर्ष में ही पूरा किया जाएगा। सबने यह देखा है कि समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह करती है। कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी से बसपा कुशासन के खिलाफ जंग लड़ी थी। इसीलिए समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी है। सरकार के बजट में चुनावी घोषणा पत्र के तमाम वायदों को अमली जामा पहनाया गया है। मुलायम सिंह यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि वे उनके बीच और जनता के साथ रहने के लिए मन बना चुके हैं। हम सबको मिलकर अब लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने के लिए जुट जाना है। अब असली चुनाव दिल्ली का होना है। देश की राजनीति को इससे एक नई दिशा मिलेगी। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार के कामकाज के बारे में जनता को बताएं। किसानों, नौजवानों, शिक्षकों, व्यापारियों, कर्मचारियों सभी के हित में योजनाएं बन रही हैं और उनका कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। चुनावों के दौरान जो कहा है वह अवश्य पूरा होगा।
उपस्थिति लोगों ने कहा कि वे सन् 2014 के चुनाव में लोकसभा की सभी सीटें जीतकर मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाएगें। मुलायम सिंह यादव मजबूत होगें तो किसान नीति मजबूत होगी। यह भी कहा गया कि साम्राज्यवाद और पंूंजीवाद पर रोक लगाने के लिए मुलायम सिंह यादव को मजबूत करना है ताकि समाजवाद आगे बढ़ सके।
इस मौके पर मुलायम सिंह यादव को कई प्रतिनिधि मण्डलों ने अपने ज्ञापन दिए जिस पर उन्होने शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आर0सी0 गुप्ता ने ग्राम प्रधानों की मांगों तथा उन्हें सम्माजनक मानदेय दिए जाने के संबंध में बताया माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा, उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि इन्टर स्तर तक बिना सरकारी अनुदान के पढ़ानेवाले शिक्षकों को जीविकोपार्जन हेतु मासिक मानदेय की व्यवस्था किए जाने की घोषणा से वित्तविहीन शिक्षक बहुत उत्साहित हैं तथा आपकी जय-जयकार कर रहे हैं।
संस्कृत शिक्षकों के दल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख को याद दिलाया कि उन्होने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में 246 संस्कृत विद्यालयों को अनुदान सूची में रखकर हजारों शिक्षकों को उपकृत किया था। पिछली बसपा सरकार ने इस रद्द कर दिया। संस्कृत शिक्षक इससे परेशान है। संस्कृत विद्यालयों को पुनः अनुदान सूची में शामिल किया जाना चाहिए। श्री मुलायम सिंह यादव ने इन सभी की मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का भरोसा दिलाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com