ग्राम स्वास्थ्य कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में उन्मुखीकरण के लिए ग्राम प्रधान सम्मेलन कराने का प्रस्ताव
एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत 1922.05 करोड़ रूपये की पूरक योजना पारित कर भारत सरकार को भेजने का निर्णय
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त स्कूलों के 02 से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों का गारण्टीड बाल स्वास्थ्य योजना के तहत हेल्थ चेकअप कराकर हेल्थ कार्ड बनवाये जायेंगे। चिन्हित जिला महिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जननी सुरक्षा योजना के अधिक कार्यभार को देखते हुए 48 जिला महिला चिकित्सालयों में 100 शैय्या के तथा 76 सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 50 शैय्या के अतिरिक्त विशेष मैटरनिटी विंग का निर्माण कराने की भी योजना है। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक तथा 75 जनपदों हेतु जिला चिकित्सालयों में एक-एक एम्बुलेन्स की व्यवस्था भी कराने का प्रस्ताव है।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में आज सचिवालय, एनेक्सी मेें आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना की राज्य स्तरीय शासकीय निकाय बैठक में 1922.05 करोड़ रूपये के प्रस्ताव अतिरिक्त कार्ययोजना के रूप में अनुमोदित कर भारत सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सालयों में कोल्ड चेन की व्यवस्था हेतु एक-एक जनरेटर अर्थात् कुल 4590 जनरेटर क्रय करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। भारत सरकार द्वारा एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 हेतु 4688 करोड़ रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है, जिसके सापेक्ष 2671 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत होकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रोजेक्ट प्रबन्धन इकाई को प्रदान हो गयी है। 2017.75 करोड़ रूपये की कार्ययोजना बनाकर भारत सरकार को भेजी जानी है, जिसके क्रम में यह कार्ययोजना बनायी गयी है।
श्री उस्मानी ने बताया कि आशाओं के बेहतर कार्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक छाता, एक टाॅर्च तथा पहचान पत्र दिए जाने का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है। आशाओं को नवजात शिशु एवं मां की देखभाल के लिए प्रशिक्षित कराने के साथ-साथ उनके निरन्तर सहयोग एवं क्षमता वृद्धि के लिए 36 जनपदों में विशेष कार्ययोजना बनाकर सप्लीमेन्ट्री पी0आई0पी0 के रूप में प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों को ग्राम स्वास्थ्य कार्ययोजना तैयार करने एवं स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में उन्मुखीकरण के लिए प्रधान सम्मेलन कराने का प्रस्ताव का अनुमोदन कर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जून माह के अन्त तक स्वीकृतियां प्राप्त हो जाने पर जुलाई माह से ही कार्यक्रमों को संचालित कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं महानिदेशक, परिवार कल्याण के स्तर पर गठित कार्यक्रम क्रियान्वयन समितियों को आवंटित की गयी धनराशि सम्बन्धी शासनादेश को निरस्त करते हुए महानिदेशकों के स्तर पर खोले गये खाते बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन खातों की अवशेष समस्त धनराशि तत्काल राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी के खाते में स्थानान्तरित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के बैंक खातों के संचालन हेतु जनपद एवं अधीनस्थ इकाइयों पर वित्त अधिकारियों के साथ-साथ समितियां गठित कर दी गयी हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री बी0एम0 मीना, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री मुकेश मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com