क्रय केन्दंांे पर प्लास्टिक बैग सुलभ करायें, किसानो के बोरांे का भी उपयोग करें
प्रभारी मण्डलायुक्त अजय चैहान ने आयुक्त सभागार में आहूत बैठक में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत मण्डल में जनपदवार गेहॅू खरीद एवं डिलीवरी तथा कृषकों को देय भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि क्रय केन्द्र वार आकंलन कर प्लास्टिक बैग अविलम्ब सुलभ करा दें। किसान यदि बोरों में गेहॅू लेकर आ रहे हैं तो उनके बोंरों का भी उपयोग करें । बैठक में अवगत कराया गया कि दो रूपया प्रति बोरा हैण्डलिंग की धनराशि भुगतान सबंधी शासनादेश प्राप्त हो गया है। श्री चैहान ने सचेत किया कि उनके निरीक्षण के दौरान इंगित कमियों में तत्परता से सुधार करें शासनादेश तथा विभागीय निर्देशों की हर स्तर पर सुस्पष्ट जानकारी रखें, किसी भी प्रकार की संवाद हीनता की स्थिति न रहे। उन्होंने किसानों का भी मोबाइल नम्बर रखने के निर्देश दिये।
क्षेत्रीय प्रबन्धक पी.सी.एफ. पूरनमल ने एफ.सी.आई. द्वारा इन्सीडेन्टल चार्ज का भुगतान न प्राप्त होने की समस्या से अवगत कराया । मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि 6 जून को प्रातः 11 बजे नगर मजिस्ट्रेट आगरा की उपस्थिति में एफ.सी.आई. के संजय प्लेस स्थित कार्यालय में मैनेजर कामर्शियल सुरेश चन्द्र तथा पी.सी.एफ. के क्षेत्रीय प्रबन्धक की समन्वय बैठक में समाधान सुनिश्चित करायें और यह भी जांच करें कि भुगतान में किस स्तर पर विलम्ब हुआ है।
आर0एफ0सी0 नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि आगरा सम्भाग में विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 221 क्रय केन्द्र कार्यरत हंै और मण्डल के चारों जिलों में अब तक कुल 117832 मी0टन गेहॅू खरीदा गया है। इसमें से 102933 मी0टन की केन्द्रीय पूल में डिलीवरी हो चुकी है। मण्डल में 23472 कृषक लाभान्वित हुए हंै। श्री नागेन्द्र प्रताप ने जनपद वार प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि आगरा में 46 क्रय केन्द्रों पर 18403 मी0टन, फिरोजाबाद में 56 क्रय केन्द्रों पर 20394 मी0टन, मैनपुरी में 70 केन्द्रो पर 23480 मी0टन, मथुरा में 51 केन्द्रों पर 55554 मी0टन गेहॅू की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि मण्डल में खाद्य विभाग (विपणन शाखा) द्वारा 25 केन्द्र,उ0प्र0 सहकारी संघ (पी0सी0एफ0) द्वारा 140 केन्द्र, उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 07 केन्द्र, उ0प्र0 राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा 24, उ0प्र0 स्टेट एग्रो द्वारा 25 क्रय केन्द्र संचालित किये जा रहे है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, आर.एफ.सी0 नागेन्द्र प्रताप, उपायुक्त खाद्य अनूप शंकर , जनपदों के जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा क्रय एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com