ऽ इलाज के दौरान हुई मौत
ऽ चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
थाना कूरेभार ग्राम पिपरी, साॅईनाथपुर निवासी छोटे लाल पुत्र स्व0 सुदीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कूरेभार पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसे पिता की हत्या करने का आरोप लगा रही है। न्याय एवं निष्पक्ष जाॅच कराने की मांग करते हुए कहा कि थाना कूरेभार पुलिस ने एक सादे कागज पर जबरजस्ती हस्ताक्षर करवा लिया मना करने पर गाली भी दिया। षिकायती पत्र के जरिये छोटे लाल ने कथनानुसार 30 मई को उसके पट्टीदार पुरीनी रंजिष के कारएा पिता को अकेला पाकर घर आकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी-डण्डों से मारने लगे। जिससें उसके तिा को गम्भीर चोटों आई। जिसे धनपतगंज के सामुदायिक केन्द्र पर इलाज के लिए ले जाया गया। जहाॅ चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहाॅ इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना थाना कूरेभार को दी गई। जहाॅ मामले को गम्भीरता से न लेकर हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। षिकायत कर्ता छोेटे लाल ने पोस्ट मार्टम किसी विषेष चिकित्सक दल से करवाने तथा मामले की निष्पक्ष जाॅच करवा कर न्याय दिलाने की मांग की है। उकत सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कूरेभार आर0 बी0 सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध गम्भीर रूप घायल कर देने का मुकदमा दर्जं किया गया था जिसे वृद्ध की मौत हो जाने के बाद हत्या में तरमीम कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिष दी जा रही है।षीघ्र ही हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com