नामांकन के लिए निकाले गए काफिले में काफी तादाद में षामिल हुए बोरा समर्थक
कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोषी के नेतृत्व में लखनऊ से मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याषी डा. नीरज बोरा ने षनिवार के अपराह्न 12 बजे नगर निगम कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी को अपना नामांकन पर्चा सौंपा। डा. नीरज बोरा के प्रस्ताव के रूप में ष्याम किषोर षुक्ल, डा. रमेष श्रीवास्तव, अमित त्यागी, फाकिर सिद्धीकी एवं देवी प्रसाद बाल्मीकि ने नामांकन सेट दाखिल किये।
इससे पूर्व सुबह 10 से स्थानीय कैपिटल हाल पर लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। यहां से करीब 11ः30 बजे प्रदेष अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोषी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समर्थक हाथों में कांग्रेस के झंडे़ लिये पदयात्रा करते हुए नगर निगम की ओर रवाना हुए। काफिले में षामिल समर्थकों का जोष देखने लायक था। समर्थक लगातार डा. बोरा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे बुलंद कर रहे थे। काफिला करीब 12 बजे नगर निगम पहंुचा। यहां पर मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याषी डा. नीरज बोरा अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर पहंुचे। डा. बोरा दो सेट में अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी को सौंपे। पर्चा दाखिल करने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी का दफ्तर समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था।
कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि डा. बोरा एक जुझारू एवं कर्मठ उम्मीदवार हैं। इनके नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। बीते विधान सभा चुनाव में वह अपनी मजबूत दावेदारी पहले ही पेष कर चुके हैं। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से डा. बोरा के चुनाव प्रचार में अभी से ही लग जाने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से सीधे संकर्प करने की भी सलाह दी।
दूसरी ओर नामांकन पर्चा दाखिल करने बाद डा. बोरा जैसे ही नगर निगम दफ्तर के बाहर निकले बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस क्रम में समर्थकों ने नारे भी लगाये। वहां से जुलूस कैपिटल हाल पहंुचकर समाप्त हुआ। चुनाव कार्यालय पहंुंचने के बाद डा. बोरा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब नारे लगाने के बजाय काम करने का समय है। उन्होंने अपने समर्थकों से 24 जून को मेयर पद के लिए होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। षहर के विभिन्न वार्डों से आए कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्ड में जनसमर्थन जुटाने को कहा। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग के बिना सफलता नामुमकिन है। नामांकन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व विधायक, सभी विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। लखनऊ महानगर के समाजसेवी संस्थाओं व नगर से जनसैलाव भी जुलूस में षमिल था। व्यापारियों ने जनपद मार्केट पर डा. नीरज बोरा को बधाई व जीत के लिए षुभकामनायें दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com