त्र्ािवेणी नगर में तुलसी पार्क से सटे नाले के किनारे व नाले में फैली हुई गंदगी के प्रति अफसर संजीदा नहीं हैं। त्र्ािवेणी नगर के कई ऐसे नाले हैं जिनकी सफाई महीनों से नहीं कराई गई। फैली हुई गंदगी से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है। नागरिक संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका में दहशतजदा हैं। बस्ती का पानी निकालने के लिए त्र्ािवेणी नगर में कई नाले बनाए गए हैं। मोहल्ले के लोग कूडा करकट इन्हीं नालों में डाल देते हैं। इससे नाला क्षतिग्रस्त व जाम हो गया है। नाले में फैली हुई गंदगी के चलते स्थानीय लोगों व राहगीरों को फजीहत का सामना करना पडता है। त्र्ािवेणी नगर के हरिओम षर्मा ज्ञानी जी का कहना है कि इस नाले की सफाई के लिये नगर अयुक्त को दो बार लिखत षिकायत की तथा जोन -3 केे स्वास्थ अधिकारी को भी लिखत षिकायत की मुख्यालय के कन्ट्रोल रुम को भी षिकायत की लेकिन नाले की सफाई अभी तक नहीं हुई तैनात कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते हैं। इसकी वजह से नालियां गंदगी से जाम हो गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com