आयोजक-ए डी आर/ उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच
चुनाव एवं राजनैतिक सुधार पर होटल गोमती में आयोजित राज्यस्तरीय विचार गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में-
न्यायमूर्ति हैदर अब्बास रजा आई सी द्विवेदी उमेश सिन्हा उच्च मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रोफेसर रमेश दीक्षित ने अपने विचार ब्यक्त किये।
उमेश सिन्हा जी ने कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर लगातार निगरानी बनाए रखना आवश्यक है। मजबूत लोकतंत्र के लिए एक मजबूत नागरिक समाज, स्वतंत्र मीडिया एवं जागरूक मतदाता का होना जरूरी है। इसके साथ ही साथ यह आवश्यक है कि जिला स्तर पर भी चुनाव निगरानी की व्यवस्था की जाये तथा इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन वाच स्थापित किया जाना चाहिए। ए डी आर के प्र्रयासों की सराहना करते हुए उन्होने उत्तर प्रदेश चुनाव मे मीडिया तथा नागर समाज की सकारात्मक भूमिका के लिए बधाई दी। साथ ही साथ राजनैतिक दलों के प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
आई सी द्विवेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौरान मॅाडल कोड आॅफ कन्डक्ट के उल्ंलघन करने पर प्रत्याशियों को क्या सजा दी गई इस बात का खुलासा चुनाव आयोग को करना चाहिए।
प्रोफेसर रमेश दीक्षित ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व अपराधीकरण चुनावी दलों तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज के हर तबके मे व्याप्त हो गया है अतः आवश्यक है कि इस विषय पर भी बात की जाए। चुनाव के समय पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर धनबल के आधार पर टिकट देती हैं जो चिन्ताजनक है। चुनाव प्रचार के पारम्परिक तरीकों को समाप्त नहीं करना चाहिए अन्यथा धन का प्रभाव बढ़ेगा।
न्यायमूर्ति हैदर अब्बास ने कहा कि राजनैकि दलों को जातीय एवं सामप्रदायिक मुद्दों से ऊपर उठकर आम जनमानस के मुद्दों के आधार पर सभी को जोड़ते हुए चुनाव में उतरना चाहिए। चुनाव के अपराधीकरण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि बेहतर होगा कि सरकारी खर्च पर ही च्रुनाव कराया जाये तथा चुनाव में मतदान को अनिवार्य करने की भी बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com