- सरकार की प्राथमिकता के तहत प्रत्येक जनपद में ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु जुलाई से वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ करें-जावेद उस्मानी
- समस्त सरकारी कर्मचारियों को आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी-मुख्य सचिव
- समारोह में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, विचारशील नागरिकों, शैक्षिक तथा सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को आमंत्रित करने हेतु मुख्य सचिव के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी 05 जून को अपने-अपने मण्डल और जनपदों में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर कराए जाए। आयोजन समारोह में क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, विचारशील नागरिकों, शैक्षिक तथा सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता के तहत प्रत्येक जनपद में ग्रीन बेल्ट के विकास हेतु आगामी जुलाई माह से वृक्षारोपण प्रारम्भ कराया जाएं।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये है कि विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने वाले स्थल पर कराये जाए। उन्होंने कहा कि स्थल चयन हेतु विशेष प्रयास यह किये जाएं कि जनपद में स्थित सिंचाई नहरों, माइनरों, जलाशयों इत्यादि के किनारे पड़ी जमीनों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए यथासम्भव इसी स्थान पर वृक्षारोपण कराये जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु यथासम्भव स्थानीय प्रजाति के ऐसे वृक्ष जिनका छत्र अत्यधिक घना एवं बड़ा हो, उसे प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक क्लस्टर में एक ही प्रजाति के पेड़ों का वृक्षारोपण यथासम्भव कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रयोजनार्थ कार्यक्रम की रूप रेखा प्रभागीय वनाधिकारी के सहयोग से तत्काल बना ली जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए ‘‘पर्यावरण-मित्र अर्थव्यवस्था: इसमें सहभागी बनें’’ पर मुख्य विचार बिन्दु नियत किया है। उन्हांेने कहा कि इस अवसर पर समारोह स्थल के आसपास प्रतीकात्मक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण मित्र अर्थव्यवस्था में सहभागी बनाने का भी संकल्प लिया जाए। उन्होंने जनपदों के समस्त कार्यालयों के प्रत्येक कार्मिकों को आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘मैं प्राकृतिक पर्यावरण, जिसके अन्तर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, की रक्षा करूंगा और उसका संवर्धन करूंगा तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखूंगा’’ की शपथ दिलाने के भी निर्देश दिये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com