किसानों एवं गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी जी ने आजीवन किसानों, मजदूरों तथा गांवों की बेहतरी के लिए काम किया। चैधरी साहब ने जिन नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया, उसे जीवनभर निभाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों एवं गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है और गांवों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक गांव एवं किसानों की स्थिति में सुधार नहीं होगा, तब तक देश में सही मायने में खुशहाली नहीं आ सकती।
इस अवसर पर मीडिया द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को गेहूँ का समर्थन मूल्य दिलाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर सभी अनुमन्य सुविधायें उपलब्ध कराने तथा घटतौली रोकने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा किये जा रहे गेहँू क्रय केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रियों के निरीक्षण के दौरान गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अनियमितता पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि गेहूँ क्रय की व्यवस्था से जुड़े कुछ अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए इन अधिकारियों के विरुद्ध हाल ही में कार्रवाई की गयी है। इस प्रकार के निर्णय आवश्यकतानुसार आगे भी लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वे गेहूँ खरीद में दलालों की सक्रियता को कड़ाई से रोकें। उन्होंने बदायूं एवं इटावा में गत दिवस घटी अप्रिय घटनाओं के सम्बन्ध में कहा कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार एवं इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र तथा विधान परिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी सहित विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com