समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से खुले दिल से बातें की। उन्होने कहा कि वे अपना वायदा निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री पद न लेकर आप सबके बीच रहने का इरादा किया था इसलिए आज भी आपके साथ हूॅ और हमेशा आपके साथ रहूॅगा। रोज घंटो सबसे मिलता हूॅ। हमें अब सन् 2014 के लिए तैयारी करनी है। दिल्ली की ओर रूख और लोकसभा का चुनाव लक्ष्य है।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा, मैं तो 11 बार एमएलए, 5 बार संसद सदस्य बन चुका हूॅ। मैं आप सबको ताकत देना चाहता हूॅ। आज 28 मई,2012 को लंदन में ज्यूरिस्ट एसोसिएशन मुझे पुरस्कार दे रहा है। यह विश्व स्तर का बड़ा सम्मान है। मैं चाहता हूॅ कि जनता को भी सम्मान मिले, आप सबका भी सम्मान हो।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को छह माह का मौका देना राजनीतिक शिष्टाचार है। पिछली सरकार ने समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न किया था। किसानों, व्यापारियों, वकीलों, छात्रों, शिक्षकों सभी को अपमानित किया। कार्यकर्ताओं से उन्होने कहा कि हमें बसपा की तरह रागद्वेष की भावना से काम नहीं करना है। आप लोगों को किसी किस्म का घमंड नहीं करना है।
श्री यादव ने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार जाते-जाते 23,000 करोड़ की धनराशि छोड़ गई थी। आज खजाना खाली है। प्रदेश पर भारी कर्ज हो गया है। सस्ती पढ़ाई-दवाई, बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन योजना, किसानों की कर्जा माफी के लिए सरकार को अपने संसाधन जुटाने होगें। समाजवादी पार्टी सरकार के समय किसानों की उर्वरा जमीन नीलाम नहीं होगी। हमने जनता से जो वायदे किए है उन्हें जरूर पूरा करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com