भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्षा डाॅं0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने आज विधान सभा में बसपा के विधायकों के आचरण को निंदनीय बताया। डाॅ0 बाजपेयी ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक मुखिया हैं। बसपा का यह कहना कि राज्यपाल झूठ बोल रहे हैं, पढ़ रहे हैं असंसदीय है। बेशक महामहिम सरकार द्वारा लिखित अभिभाषण ही पढ़ते हैं। बसपा झूठ शब्द की जगह उनके भाषण को सरकारी प्रवचन कहती तो उचित होता। हाउस का सम्मान, महामहिम का सम्मान सर्वोपरि है। उसके बारे में सबको मर्यादित आचरण ही करना चाहिए।
डाॅं0 बाजपेई ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उन्नाव जनपद जाकर किसानों की गेहूं खरीद केन्द्र पर घटतौली पकड़ने पर कहा कि जब काॅंटा घटतौली करता हुआ पकड़ा गया तो माननीय मुख्यमंत्री को अब तक उस केन्द्र पर जितना गेहॅूं खरीदा गया उसका पूरा भुगतान किसानों को करना चाहिए। मात्र कुछ लोगों पर कार्रवाई करना अप्रर्याप्त है। किसानों को उनके हक का पैसा मिलना चाहिए। घटतौली से किसानों की आर्थिक हानि हुई है। उसकी क्षति पूर्ति सरकार को तत्काल करनी चाहिए वरना मुख्यमंत्री की केवल जनपद उन्नाव तक गेहूॅ क्रय केन्द्र पर जाने की कार्रवाई हाउस के पूर्व विपक्षी दबाव से बचने मात्र की कसरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com