प्रभारी अपनी कार्य योजना,समय सारिणी व चैक लिस्ट प्रस्तुत करें-जिलाधिकारी
नागर निकाय निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्प है। निर्वाचन के वृहद कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के मध्य विभिन्न व्यवस्थाओं का कार्य वितरण करते हुए प्रभारी और अपर प्रभारी अधिकारियों को तैनात किया गया है । जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि अधिकारी अपने कार्यो के प्रति पूर्ण उत्तर दायी होगें।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व प्रशिक्षण हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश को प्रभारी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को अपर प्रभारी बनाया गया है। मतदान व मतगणना कार्मिको की नियुक्ति हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सी0पी0सिंह को प्रभारी तथा क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी राजीव यादव तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार को अपर प्रभारी बनाया गया है।
मतदान व मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण का दायित्व क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के प्राचार्य के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को दिया गया है।
परिवहन व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी सी0पी0 सिंह प्रभारी तथा आर0टी0 ओ0 विजय कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव अपर प्रभारी बनाये गये है। मतदान किट/लेखन सामग्री-प्रपत्र वितरण हेतु उप निदेशक भूमि संरक्षण आर0के0 सिंह के साथ जिला कृषि अधिकारी व जिला पंजायत राज अधिकारी को नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची की कार्य प्रतियां तैयार करने हेतु सम्बन्धित एस0डी0एम0 तथा नगर निकाय के अधिकारियों को नामित किया गया है।
मतपेटी मरम्मत आदि कार्य हेतु यू0पी0 एग्रो के मण्डलीय अभियंता को प्रभारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था/सचल चिकित्सा दलों की तैनाती के लिए प्रभारी बनाये गये है। रूटचार्ट की तैयारी व वितरण हेतु सहायक निबन्धक सहकारिता विमल कुमार को प्रभारी तथा नगर निकाय हेतु एस. डी., एम. नगर निगम हेतु के0पी0 त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त को तैनात किया गया है।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कन्ट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अपर जिलाधिकारी(भू0अ0) अवधेश प्रताप सिंह को बनाया गया है उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारियों, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा व जिला प्रोवोशन अधिकारी को अपर प्रभारी बनाया गया है।
निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं के एकीकरण आदि कार्यो के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री चित्रा दुबे व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी आर0सी0 वर्मा को प्रभारी तैनात किया है। वीडियो ग्राफर्स की व्यवस्था के लिए सहायक मनोरंजन कर आयुक्त एस0पी0 पाण्डेय प्रभारी बनाये गये है। मतपत्र व्यवस्था सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु अतुल जैन पी0ओ0नेडा प्रभारी होगे उनके साथ डी0ओ0 पी0आर0डी0 तथा कृषि रक्षा अधिकारी को अपर प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) कै0 प्रभान्शु श्रीवास्तव को ई0बी0एम0 व्यवस्था और प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों से सम्बन्धित विस्तृत कार्य योजना समय सारिणी व चैक लिस्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com