मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ दल की ओर से सदन के संचालन में सहयोग का भरोसा दिया
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने 28 मई, 2012 से शुरु हो रहे विधान सभा सत्र के सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया। आज विधान सभा भवन में आहूत एक बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं से संसदीय परम्पराओं के अनुसार सदन को चलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने नये सदस्यों को अधिक से अधिक मौका प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि सदन के महत्वपूर्ण समय का उपयोग प्रदेश हित में होना चाहिये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल की ओर से सदन के संचालन में सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपना अभिभाषण पढ़ने का पूरा मौका मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सदन को लम्बे समय तक चलाने एवं जनता की समस्याओं को सदन के माध्यम से हल कराने का पूरा प्रयास करेगी।
बैठक में बी0एस0पी0 के श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बी0जे0पी0 के श्री हुकुम सिंह, कांग्रेस पार्टी के श्री प्रमोद तिवारी, लोकदल के श्री दलबीर सिंह तथा पीस पार्टी के डाॅ मोहम्मद अयूब ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन के शान्तिपूर्ण संचालन में अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अम्बिका चैधरी, श्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, श्री शिवकुमार बेरिया, राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com