क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी अनुमन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायें तथा घटतौली को रोका जाए
उन्नाव की जिलाधिकारी को गेहँू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण न करने के कारण हटाया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों को गेहूँ क्रय केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा है कि अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी गेहूँ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी अनुमन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायें तथा घटतौली को हर हालत में रोका जाए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने गत 25 मई, 2012 को जनपद उन्नाव के गेहँू क्रय केन्द्रों एवं विभिन्न एजेन्सियों के भण्डारों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्नाव के गेहूँ क्रय केन्द्रों की व्यवस्था से असंतुष्ट मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से जनपद के सबसे बेहतर क्रय केन्द्र के सम्बन्ध में जानना चाहा था, ताकि वहां का मुआयना कर जिलाधिकारी के दावे को परखा जा सके। लेकिन जिलाधिकारी किसी केन्द्र का नाम नहीं बता पाईं, इससे साफ था कि जिलाधिकारी ने न तो किसी क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया था और न ही शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया था। इसीलिए जिलाधिकारी उन्नाव को उनके पद से हटाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
श्री यादव ने मण्डलायुक्तों को गेहूँ क्रय केन्द्रों की व्यवस्था एवं किसानों को किये गये भुगतान की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त भी आकस्मिक निरीक्षण कर क्रय केन्द्रों की हकीकत की जानकारी लें और कमी पाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्हांेने कहा कि किसानों का भुगतान लम्बित रखने, बिचैलियों के माध्यम से गेहूँ क्रय करने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। सभी क्रय एजेन्सियों को भण्डारण की मुकम्मल व्यवस्था करने तथा क्रय केन्द्रों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से गेहूँ क्रय के मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने एजेन्सियांे को सही तौल करने की हिदायत देते हुए कहा कि क्रय केन्द्रों पर अन्य व्यवस्थायें भी मुकम्मल की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com