वित्तीय समावेशन के साथ वित्तीय साक्षरता हेतु कार्यवाही करें
निर्धारित तिथियों पर आर. सी.मिलान अनिवार्य रूप से करा लें-सी0डी0ओ0
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये है कि जनपद में स्थित जिन बैकों का ऋण-जमा अनुपात भारतीय रिजर्व बैंक के मानक आदर्श प्रतिशत के कम है वे सभी बैंक अभियान चलाकर मानक के अनुरूप लक्ष्य पूर्ति करें।उन्होंनें कहा हैं कि वित्तीय समावेशन के साथ साथ वित्तीय साक्षरता हेतु भी कार्यवाही करें। किसान के्रडिट कार्ड वितरण हेतु एक बार पुनः सर्वे करा लें ताकि जो किसान किसी कारएा रह गये हो तो उन्हे किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सन्तृत किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन पर आयोजित बैकांे की जिला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मार्च 2012 का जनपद का ऋण-अनुपात लगभग 62 प्रतिशत रहा जो भारतीय रिजर्व बैंक के मानक का 60 प्रतिशत से अधिक है।परन्तु जनपद स्थित कतिपय बैंकों की स्थिति निराशाजनक रही है । इनमें सैन्टल बैंक का ऋण जमा अनुपात 31.47 प्रतिशत, इण्डियन ओबर सीज बैंक 29 प्रतिशत, पंजाब एण्ड सिंध बैंक लगभग 30 प्रतिशत,स्टेट बैंक आफ पटियाला 30 देना बैंक 22 और इण्डियन बैंक 33 प्रतिशत रहा है। उन्होंने शासकीय योजनाओं में ऋण तत्परता से सुलभ कराते हुए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया गया कि गत वित्तीय वर्ष में 86174 किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये। इस वित्तीय वर्ष में 906 कार्ड जारी किये जा चुके है। परियोजना निदेशक ने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में अभी तक 68 समूहों तथा 376 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों के आवेदन बैंको को भेजे गये है । बैठक में स्पेशल कम्पोनेट प्लान तथा मत्स्य पालन योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी।
अग्रणी जिला प्रबन्धक पी0सी0 बत्रा ने विस्तार से जानकारी दी कि वित्तीय समावेशन के क्रम में जनपद के एक हजार से 1999 तक की आबादी के 282 ग्रामों का चयन कर बैंक वार आवंटन कर दिया गया है। उन्होंनें कहा कि बैंक इन ग्रामों में अबिलम्व बी.सी. नियुक्त करें अथवा अल्ट्रा स्माल बैकिंग शाखा स्थापना की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इन सभी बी0सी0 के लिए 28 मई से पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्रों की व्यवस्था की गई है।
श्री बत्रा ने कहा कि सभी बैंक समन्वयक आर0सी0 फाइल सूची की सी0डी0 उपलब्ध करा दें और आर0सी0 का मिलान कराना सुनिश्चित करें। आर0सी0 मिलान हेतु तहसीलवार तिथियां जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित कर दी गई हैं। तहसील सदर के लिए 23 तथा 24 मई, किरावली 25 मई, एत्मादपुर 28 मई, खेरागढ 29, फतेहाबाद 30 और बाह तहसील में मिलान हेतु 31 मई निर्धारित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि जो बैंक से निर्धारित तिथि पर मिलान हेतु नही पहुॅचेगें उस स्थिति में यह मान लिया जायेगा कि उनकी कोई मांग लम्बित नही हैं।
बैठक में भारतीय रिजर्ब बैंक के सहायक महाप्रबन्धक लक्ष्मीपति, मण्डल प्रबन्धक केनरा बैंक बसवराज सहित बैको के समन्वयक, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com