Categorized | लखनऊ.

सभी धर्मो का आदर करना, आपसी भाईचारा बनाये रखना हमारा प्रबल सामाजिक कर्तव्य है

Posted on 23 May 2012 by admin

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0 मेहरोत्रा के हाथों प्रसाद वितरण के साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब एवं अदब के शहर लखनऊ मंे वर्षाे से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए ज्येष्ठ के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल भण्डारे एवं प्याऊ का उदघाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि नवाब वाजिद अलीशाह की मां बेगम आलिया के समय से ही जारी उक्त परंपरा को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। जिसका अनुसरण आज भी विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है।
भण्डारे का उद्घाटन अपरान्ह 12ः30 बजे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुख्य द्वार पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0 मेहरोत्रा एवं सूचना निदेशक प्रभात मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। जिसमेें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे के संदर्भ में संगठन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि भण्डारे का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना के साथ शासन, जनता एवं पत्रकारों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है तथा जनमानस में यह संदेश प्रेषित करना है कि सभी धर्मो का आदर करना, आपसी भाईचारा बनाये रखना हमारा प्रबल सामाजिक कर्तव्य है।
इस भण्डारे में पधारे लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0 मेहरोत्रा ने कहा कि यह आयोजन बहुत सराहनीय है अहंकार समाप्त करके जनसेवा करते रहेंगे तो इससे शक्ति और भक्ति दोनों ही मिलेगी सूचना निदेश प्रभात मित्तल ने भी इस आयोजन की सराहना की। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अम्बरीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस भण्डारे में आकर बड़ी खुशी हुई। जनहित और जनसेवा द्वारा ही हम अपने उद्देश्यों में सफल होंगे। नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह ने कहा कि यह भण्डारा अवध की गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण है। लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षो से आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय प्रयास है और हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेहतरीन उदाहरण है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, राज्यमंत्री मनोज पारस, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, कैथड्रिल चर्च के फादर डामनिक पिन्टू बलरामपुर अस्पताल के अधीक्षक डा0 आशुतोष दुबे, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, उद्योगपति मुरलीधर आहूजा, व्यापारी नेता संदीप बंसल, सहायक निदेशक सूचना जे0ए0 सलमानी, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय सहित अनेकों गणमान्यों  ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण एवं वितरित किया।
इस भण्डारे की विषेशता यह रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों खासकर मुस्लिम वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाया एवं प्रसाद वितरित किया। भण्डारे का आयोजन उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अब्दुल अजीज (चेयरमैन), अब्दुल वहीद (प्रदेश अध्यक्ष), अजय वर्मा (महामंत्री), जुबैर अहमद (सचिव), डी.पी. शुक्ला (जिला अध्यक्ष लखनऊ), विजय सिंह (प्रभारी लखनऊ मण्डल) अभय अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), संजय गुप्ता (प्रवक्ता), शाश्वत तिवारी (जिला महामंत्री), हरिओम शर्मा (सलाहकार), कमल शर्मा (सलाहकार), परिमल द्विवेदी, तौसीफ हुसैन, डा0 रमायन मंजीत सिंह, शाहनवाज, वामिक खान, अफसर अली, धीरज कौशल, राकेश सिंह, रवि सिंह, प्रकाश कुमार गुप्ता, अरूण मिश्रा, राजेश गुप्ता, विपिन वर्मा, मो0 जाहिद, ए0पी0 सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, मो. मुकीम, अगम चैहान (पी0आर0), जितेन्द्र कुमार खन्ना एवं कार्यकारिणी के सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर आये हुए समस्त अतिथिगणों एवं श्रद्धालुओं का अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने आभार व्यक्त किया और कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहने के साथ ही सामाजिक एकता व सद्भाव को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन जनसहयोग से करता रहता है संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष कई अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in