भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज यूपीए सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उसे धिक्कार दिवस के रूप में मनाया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कपूरथला स्थित नगर निगम कार्यालय से लेकर अलीगंज स्थित केन्द्रीय भवन तक पैदल मार्च निकाला तथा केन्द्रीय भवन का घेराव किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा।
केन्द्रीय भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने कहा कि यूपीए की सरकार ने देश को विकास के रास्ते से काफी पीछे धकेल दिया है। भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ती पेट्रो कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। आम आदमी अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है वह अब इस निकम्मी सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। केन्द्र की यूपीए सरकार सामाजिक, आर्थिक नीति एवं विदेश नीति आदि हर मोर्चो पर विफल साबित हुई है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा दयाशंकर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कालेधन पर यूपीए सरकार का श्वेत पत्र दिखावा भर मात्र है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर यूपीए की इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।
कार्यक्रम में हरीश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो, दयाशंकर सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा, मनोहर सिंह लखनऊ महानगर संयोजक, अशोक मिश्र पूर्व पार्षद, शेैलेन्द्र सिंह आजाद, अविनाश सिंह चैहान, शिव भूषण सिंह, श्रीकृष्ण दीक्षित, अखिलेशमणि त्रिपाठी, योगेश सिंह, प्रत्यूषमणि त्रिपाठी, ब्रजभूषण सिंह, आशुतोष राय, राहुल मिश्र, अशोक द्विवेदी, सोनू सिंह, रूपेन्द्र सैनी, जितेन्द सिंह, सुदीप चंदेल, गुरूविन्दर छाबड़ा, सचिदानंद राय, साकेत शर्मा महानगर अध्यक्ष, अभिषेक सिंह सोनू, सतेन्द्र सिंह, मनीष शुक्ला, मनीष सिंह, रूपाली रस्तोगी, पप्पू मालवीय, मंजीत सिंह, रणंजय सिंह सहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com