केन्द्र में कंाग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह एवं कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक तरफ जहां इन तीन वर्षों में केन्द्र सरकार ने लोकसभा में भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपने दृढ़ संकल्प और कठोर इरादे के तहत लोकपाल विधेयक पारित करने, महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने, काले धन के मामले में स्विटजरलैंड से राजनयिक समझौते के तहत देश में कालेधन की वापसी तथा संसद में श्वेतपत्र जारी करने का साहसिक कदम उठाया है वहीं दूसरी तरफ सभी को शिक्षा मिल सके, इसके लिए शिक्षा का अधिकार कानून(आरटीई) तथा देश में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए खाद्य सुरक्षा विधेयक लाने तथा उसे पारित कराने की तैयारी चल रही है तथा तमाम ऐसे जनहितकारी योजनाएं बनाकर देश के प्रति कांग्रेस पार्टी और केन्द्र सरकार की मंशा को फलीभूत करने करने का सकारात्मक कदम उठाया गया है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि देश को शक्ति सम्पन्न बनाने के क्षेत्र में अग्नि-5 का सफल परीक्षण कर यूपीए सरकार ने विश्व में अपनी ताकत का एहसास कराया है। यूपीए के इन तीन वषों के शासनकाल में देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हुई हैं तो देश में आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इनको नेस्तनाबूत करने व इनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम किया गया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि 26/11 के बाद पूरे देश में कहीं भी आतंकी घटनाएं नहीं हुई हैं। इतना ही नहीं सरकार की आतंकवाद के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम रहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापना संभव हो सकी है, यह सभी उपलब्धियां सिर्फ और सिर्फ यूपीए सरकार की हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विकास की दिशा में ऐतिहासिक रास्ता भी तय किया है, जिसके चलते आज भारत वैश्विक मंदी के दौर में भी सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होकर विकासशील देशों की अग्रणी पंक्ति में खड़ा हुआ है। एक ओर जहां देश में साम्प्रदायिक और फासिस्टवादी ताकतें लगातार सिर उठाने की कोशिशें करती रही हैं, श्री अन्ना हजारे से लेकर बाबा रामदेव द्वारा केन्द्र सरकार पर लगातार हमला बोला गया, यहां तक कि विश्व के सबसे मजबूत लोकतंत्र भारतीय संसद पर कुठाराघात किया गया है, लेकिन इन सभी झंझावातों से निपटते हुए यूपीए सरकार ने तीन वर्ष पूरे किये। ‘आम आदमी का हाथ-कांग्रेस के साथ’ के नारे को चरितार्थ करते हुए केन्द्र सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, नौजवानों के कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक ठोस कदम उठाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com