Categorized | लखनऊ.

21वीं ‘पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं सर्व-धर्म पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन

Posted on 21 May 2012 by admin

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की 21वीं ‘पुण्य तिथि’ के मौके पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रातः श्रद्धांजलि सभा एवं सर्व-धर्म पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर डा0 जोशी सहित तमाम वरिष्ठ नेतागणों ने भी उपस्थित होकर स्व. राजीव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में सर्वधर्म पाठ के अन्तर्गत गीता पाठ पंडित अक्षय पाण्डेय, कुरान पाठ मौलाना शमशाद अली, बौद्ध ज्ञान भन्ते नागार्जुन, बाइबिल पाठ फादर ऐवरन कैरोल सैम्युअल तथा गुरू वाणी पाठ रागी भजन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 कंाग्रेस बाल विकास पुष्टाहार निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सविता सिंह ने किया।
इसके पूर्व डाॅ0 जोशी ने कालीदास मार्ग चैराहा स्थित स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्णर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित सर्वधर्म पाठ एवं भजन कीर्तन के उपरान्त मौजूद कंाग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राजीव जी युग दृष्टा थे। उन्होने देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। वह विश्वशांति के अग्रदूत थे। विश्व में उन्होने देश का जो गौरव बढ़ाया था आज वह सभी कांग्रेसजनों के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि राजीव जी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था। राजीव जी ने अपने अल्पकाल में ही देश में कम्प्यूटर और संचार क्रान्ति के माध्यम से जो मजबूत नींव रखी थी उसी का परिणाम है कि आज देश विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा है। उन्होने कहा कि राजीव जी की सोच समृद्ध हिन्दुस्तान और समतामूलक समाज की स्थापना करना था और उन्होने इसी के तहत समूचे विश्व में शांति की स्थापना के लिए कई प्रयास किये। उन्होने कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नहीं वरन् पूरे विश्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा आतंकवाद और साम्प्रदायिकता के विरूद्ध लड़ाई में कंाग्रेस नेताओं के त्याग और कुर्बानी के चलते ही आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प दोहराया जा रहा है। उन्होने कांग्रेसजनों का आवाहन कि आज के दिन हम सभी समाज में शांति, एकता और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लें, यही राजीव जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधायक श्री बंशी पहाडि़या एवं श्री दिलनवाज खान, श्री राम कुमार भार्गव पूर्व विधायक, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्रीमती सविता सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व एमएलसी श्रीमती बीना दुग्गल, श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, श्री उमेश नारायण शर्मा एडवोकेट, डा0 अशोक निगम, डा0 प्रहलाद प्रसाद प्रजापति, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री आई.एच. फारूकी, श्रीमती शशि शर्मा पूर्व विधायक, श्री राहुल सचान, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री बोधलाल शुक्ल कार्य0 शहर अध्यक्ष, डा0 आर.सी. उप्रेती, श्री अमीर हैदर, श्री स्वराज श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, डा0 नीरज बोरा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री आशुतोष मिश्र, श्री रमेश मिश्र, श्री बद्रीनाथ अग्निहोत्री, श्री अरशी रजा, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री इरशाद अली, श्री शर्मानन्द मिश्र, श्री चंचल गुप्ता,श्री शंकर लाल गौतम, श्री शैलेन्द्र तिवारी‘निवर्तमान पार्षद’, श्री फाकिर सिद्दीकी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री शाहकार जैदी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री अयूब सिद्दीकी, चै0 रामानन्द निषाद, श्री रूद्र प्रताप सिंह, श्री वहाजुद्दीन अब्बासी, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री मेंहदी हसन, श्रीमती बबिता सिंह, श्री के0के0 शुक्ला पूर्व पार्षद, श्री राकेश ओझा, श्री रामगोपाल सिंह, श्री नवीन जायसवाल, श्री ब्रजेश द्विवेदी सहित सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों ने स्व0 राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसके उपरान्त उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी द्वारा स्व0 राजीव गांधी जी के जीवन तथा उनके द्वारा देश के लिए किये गये योगदान पर आधारित वृत्तचित्र का कराये जा रहे निर्माण का उद्घाटन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा किया गया।
तदुपरान्त उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद द्विवेदी की अध्यक्षता में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मीडिया सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें स्व0 राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा राजीव जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी के अलावा पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, सेवादल के अति. मुख्य संगठक श्री शर्मानन्द मिश्र, चै0 रामानन्द निषाद, श्री नवीन जायसवाल, श्री शहकार जैदी सहित तमाम सेवादल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in