हल्के वाहनों की मरम्मत विभागीय बजट से करा लें
आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति हेतु जिलाधिकारी द्वारा राज्य सरकार के अधीन समस्त विभागों के कार्याध्यक्षों/विभागाध्यक्षों से अपने विभाग के समस्त अवर अभियन्ताओं,निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारियों तथा अन्य समकक्ष अधिकारी जो विभाग में कार्यरत हो,के नामों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कतिपय विभागों से सूचियां अभी प्राप्त नही हुई है ।उन्होंनें सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों की सूची निर्धारित प्रारूप पर 22 मई तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत एवं नगरीय निकाय) में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों के नर्वाचन में बडी संख्या में हल्के वाहनों की आवश्यकता होगी। अनेक राजकीय वाहन खराब स्थिति/मरम्मत योग्य हो सकते हैं। ऐसेे विभागीय हल्के वाहनों की मरम्मत विभागीय वजट से अबिलम्व कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने जनपद स्थित राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय प्रमुख को सूचित किया है कि विभागीय हल्के वाहन यदि खराब स्थिति/मरम्मत योग्य है तो उनकी मरम्मत विभागीय बजट से अबिलम्व करा लें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com