बीते दिनों नगर की यातायात व्यवस्था में धीरे धीरे कुछ सुधार हो रहा था कि पुलिस अधीक्षक ने टी०एस०आई० को थाने का चार्ज सौप दिया और जिले की यातायात व्यवस्था को एक बार फिर पंगु बना दिया ।
गौरतलब हो कि जनपद का नगर मुख्यालय पूरी तरह यातायात अराजकता में डूबा है नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के आगमन के पश्चात यातायात उपनिरिक्षक डी०के०सिंह मय स्टाफ के सक्रिय हुए तो कुछ राहत आम जनता को मिली ,जिसमे नगर की महिलाओं छात्राओं और मरीजो में पुलिस अधीक्षक की छवि ९० के दशक वाली किरन वेदी की बनने लगी और घर घर अलंकृता सिंह की तेजी का बखान होने लगा वही मीडिया, अधिवक्ता और सभ्र्रान्तजनो मे ट्रैफिक पुलिस की सराहना भी होने लगी थी ।
मगर एकाएक न जाने ऐसा क्या हुआ कि मैडम ने यातायात निरीक्षक दिलीप सिंह को आनन फानन मे दोस्तपुर का थानेदार बना दिया और आम जनता को इस गर्मी के मौसम में यातायात से जूझने के लिए छोड दिया न तो किसी दरोगा की तैनाती न ही स्वयं इस व्यवस्था की मानीटरिंग की जा रही है ।
वही डग्गामार बिना परमिट के विक्रम आटो वाले भीड भरे बाजारो मे घुसकर सवारिंयां भर रहे है वही तथा कथित नो इंट्री में भीड भरी सडको पर खडे ट्रक पिकप और टैक्टर ट्रालियों से पूरे दिन जाम की स्थिती बनी रहती है ।पूरे चैक क्षेत्र से शाहगंज चैराहे तक बांधमंडी, बस स्टैण्ड, डी०एम०तिराहा, ओवर ब्रिज, दरियापुर चैराहा, नार्मल चैराहा, डाकखाना चैराहा, डग्गामारो का पुन कब्जा हो गया जिससे स्थितिएक बार फिर भयावह होती जा रही है ।
जबकि पुलिस अधीक्षक के पास एक ट्रेंड और मेहनती दरोगा यशवंत सिंह भी मौजूद है जो पहले भी यातायात व्यवस्था संभाल चुके है उसे चैकी पर तैनाती दी गई है उसे भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैनात किया जा सकता था मगर न जाने कौन नगर यातायात को बिगाडने पर तुला है जाहिर है कि वाहन स्वामियों को यातायात सुव्यवस्था अच्छी न लगी हो और उन लोगो का नाजायज प्रभाव हो जिसने यातायात महकमे को दरोगा विहीन कर दिया और नगर को जाम मे ढकेल दिया ।
जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि नगर के यातायात के लिए एक तेज तर्रार टी०एस०आई० उपलब्ध कराया जाये और बडे वाहनो का प्रवेश ८ बजे प्रात से रात्रि ८ बजे तक प्रतिबंधित किया जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com