कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने विधायकों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में जहां-जहां भी सड़कें खराब हैं, उसकी जानकारी दें, जिससे 3 माह के अन्दर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों का निर्माण कराया जा सके। यह आदेश केवल सपा के विधायकों के लिए है या 403 विधानसभाओं के लिए स्पष्ट नहीं है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 हिलाल नकवी ने यह अपील की है कि समस्त उ0प्र0 के लोग बिजली, सड़क और पानी के लिए परेशान हैं, अतः यह आधारभूत सुविधाएं पूरे प्रदेशवासियों को मिलनी चाहिए। प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी की एक सुव्यवस्थित योजना बने और प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित किया जाये।
डा0 नकवी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने जो चुनावी वादे किये थे उनको तभी पूर्ण किया जा सकता है जब उ0प्र0 का आर्थिक विकास हो। उ0प्र0 के आर्थिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश में पूंजीनिवेश की दर बढ़े। उ0प्र0 का आर्थिक विकास तब तक सम्भव नहीं है जब तक यहां कानून व्यवस्था स्थापित नहीं होता। जिस तरह के बयान प्रदेश के पुलिस अधिकारी दे रहे हैं उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था अत्यधिक चिन्ताजनक दिख रही है।
उन्होने कहा कि उ0प्र0 में सपा सरकार के 2 माह का समय होने वाला है परन्तु अभी तक पूरे प्रदेश में सड़कें खुदी पड़ी हैं, बिजली आपूर्ति अव्यवस्थित है, पीने के पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी से प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि वे पिछली सरकार के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करेंगे तथा मानसून आने से पूर्व यह कार्य पूर्ण हो जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com