समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। इस पर वे लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं जिन्हें सत्ता से जनता ने बाहर कर रखा है। प्रदेश में अमन चैन हो और प्रशासनतंत्र आम आदमी के हितो की रक्षा में कार्यरत हो एक कल्याणकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसी की उम्मीद की जाती है। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता को कानून का राज स्थापित करने का भरोसा दिलाया था, मुख्यमंत्री जी अब उस दिशा में कड़े कदम उठा रहे है।
समाजवादी पार्टी की सरकार को पिछली बसपा सरकार से लूट में संलिप्त पंगु प्रशासनतंत्र मिला है जिसका पूर्व मुख्यमंत्री अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए पूर्णतया दुरूपयोग करती थी। बसपा सरकार में पुलिस का एक वर्ग अपराधियों के अपराध छुपाने और सत्ता के स्वार्थ साधन में सहायक की भूमिका निभाता था। बदले की भावना से समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगाना भी पुलिस का मुख्य काम हो गया था।
कानून व्यवस्था की स्थिति में बसपाराज में जो अराजकता पैदा हुई उसे सरकार बनने के पहले दिन से ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पटरी पर लाने की कोशिशें की है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को जेल में रखें और निर्दोषों का उत्पीड़न न होने दिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा है कि पुलिस अब बिना किसी दबाव के अपना काम करें। अभी दो माह भी नहीं हुए है प्रदेश में अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी प्रभावी कदम उठाए गए हैं जिसके अच्छे परिणाम रहे हैं। कम से कम छह माह का समय तो नये मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सरकार को देना ही चाहिए।
समाजवादी पार्टी की सरकार महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं किसी भी कमजोर वर्ग के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त करनेवाली नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ऐसा होने पर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक सीधे जिम्मेदार होगें। समाजवादी पार्टी जनता के भरोसे और अपनी कथनी-करनी की एकता के बल पर सत्ता में आई है। यह बहुत से उन तत्वों को नागवार गुजर रहा है जो जाति और सांप्रदायिकता का जहर फैलाते रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां संेकते रहे है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के रहते प्रदेश में शांति व्यवस्था और कानून का राज भंग करने वालों के साथ जरा भी नरमी नहीं बरती जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com