भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गेहूूं खरीद में धांधली व सरकारी क्रय केन्द्रों पर बोरों की कमी के बहाने किसानों को तंग करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि बोरों की कमी के कारण क्रय केन्द्रों से किसानों को लौटाया जा रहा है। जिस कारण किसानों को अपनी उपज बिचैलियों के हाथों बेचने को मजबूर किया जा रहा है। आढ़तियों के हाथों भी एक हजार रू0 प्रति क्ंिवटल की दर से गेहूं बेचना पड़ रहा है। बाद में यही आढ़ती क्रय केन्द्रों पर रू0 1285/- की दर पर गेहूं बेचकर किसानों को मिलने वाला फायदा ले रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बोरों की कमी को लेकर धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूं क्रय किए जाने की सभी व्यवस्थाएं ठीक की जांए, पर्याप्त मात्रा में बोरों का प्रबंध कराया जाए। डा0 बाजपेयी ने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद सरकारी क्रय केन्द्रों पर जमकर धांधली हो रही है। भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा इन धांधलियों को उजागर करने के बावजूद सरकारी स्तर पर कोई ठोस प्रबंध नहीं हुए। उन्होंने कहा राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण सरकारी क्रय केन्द्र अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सके। देरी से खुले सरकारी क्रय केन्द्रों पर आढ़तियों/दलालों की सक्रियता से भी किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूूं लेकर पहुंचने वाले किसानों को किसी न किसी कारण से वापस लौटाया जा रहा है। मजबूरन किसानों को अपना गेहूं आढ़तियों/विचैलियों के हाथों बेचना पड़ा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रदेश में बोरों की कमी बताकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। डा0 बाजपेयी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सरकार तीन दिनों के भीतर सरकारी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरों का प्रबन्ध करें साथ ही गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों से हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाते हुए किसानों के गेहूं की खरीद व उसके मूल्य के सही भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com